scriptभारतीय वैज्ञानिक इटली स्थित आईसीटीपी के नए निदेशक होंगे | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

भारतीय वैज्ञानिक इटली स्थित आईसीटीपी के नए निदेशक होंगे

डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर इटली स्थित ICTP के होंगे नए निदेशक
तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के हैं भतीजे

Aug 02, 2019 / 10:34 am

Priya Singh

Indian scientist named new Director ICTP Italy
1/4

कोल्हापुर में जन्मे डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर जाने-माने तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के भतीजे हैं।

Atish Shripad Dabholkar
2/4

पद्मश्री से सम्मानित नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Atish Shripad Dabholkar ictp
3/4

इटली में दो दिन पहले अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स ने एक बयान में कहा, "आईसीटीपी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय थीअरेटिकल फिजिसिस्ट आतिश श्रीपाद दाभोलकर की नियुक्ति नए निदेशक के रूप में की गई है। वह 2009 से पद पर बने हुए फर्नाडो क्वेवेदो का कार्यभार संभालेंगे।"

Kolhapur born Dabholkar
4/4

वर्तमान में दाभोलकर आईसीटीपी के हाई एनर्जी, कॉस्मोलॉजी और एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स सेक्शन की अध्यक्षता कर रहे हैं। वह नवंबर में अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

इनपुट-आईएएनएस

Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / भारतीय वैज्ञानिक इटली स्थित आईसीटीपी के नए निदेशक होंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.