विज्ञान और टेक्नोलॉजी

भारतीय संचार उपग्रह एरियन रॉकेट से होगा लांच, 15 साल की होगी जीवन अवधि

भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-31 को यूरोपीय कंपनी एरियनस्पेस के एरियन रॉकेट द्वारा पांच फरवरी को फ्रेंच गुयाना स्थित प्रक्षेपण स्थल से लांच किया जाएगा।

Feb 03, 2019 / 01:57 pm

Neeraj Tiwari

भारतीय संचार उपग्रह एरियन रॉकेट से लांच होगा, 15 साल की होगी जीवन अवधि

नई दिल्ली। भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-31 को यूरोपीय कंपनी एरियनस्पेस के एरियन रॉकेट द्वारा पांच फरवरी को फ्रेंच गुयाना स्थित प्रक्षेपण स्थल से लांच किया जाएगा। एरियनस्पेस के अनुसार, रॉकेट एरियन 5 को लॉन्च तत्परता की समीक्षा के बाद प्रक्षेपण के लिए अधिकृत कर दिया गया है। बता दें, जीसैट-31 की जीवन अवधि 15 साल है।
इन वजहों से पर्यावरण में बढ़ गई है 30 प्रतिशत तक यह गैस, लोगों को होगी सांस लेने में समस्या

नासा के अपॉर्चुनिटी रोवर के मंगल पर नष्ट होने की आशंका, धूल भरी आंधी के चलते टूटा था संपर्क
कू-बैंड ट्रांसपोंडर क्षमता को बढ़ाएगा

रॉकेट अपने साथ दो उपग्रह -सऊदी जियोस्टेशनरी सैटेलाइट 1/हेलास सैट 4 और जीसैट-31 लेकर जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, 2,535 किलोग्राम वजनी जीसैट-31 40वां संचार उपग्रह है और यह भू-स्थैतिक कक्षा में कू-बैंड ट्रांसपोंडर क्षमता को बढ़ाएगा।
पृथ्वी के 29 साल के बराबर होता है यहां पर 1 साल, जबकि साढ़े 10 घंटे का ही होता है दिन, जाने कैसे हुआ खुलासा

चंद्र मिशन की सफलता के बाद चीन बना रहा मंगल फतह करने की योजना, अगले साल शुरू हो सकता है काम
 

Hindi News / Science & Technology / भारतीय संचार उपग्रह एरियन रॉकेट से होगा लांच, 15 साल की होगी जीवन अवधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.