विज्ञान और टेक्नोलॉजी

जिंदगी आसान बनाएगा ये नया आविष्कार, रोजमर्रा की इस मुश्किल से मिलेगी निजात

साईकिल निर्माता कंपनी CERO द्वारा एक ऐसे बाइक का निर्माण किया गया है जिससे भारी सामान को बड़ी ही आसानी से ढोया जा सकता है।

Apr 11, 2018 / 04:31 pm

Arijita Sen

नई दिल्ली। दुकान से छोटा—मोटा सामान तो हम हाथोंहाथ ले लेते हैं लेकिन भारी सामान या फिर महीनें का राशन कभी—कभार लाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दुकानदार साईकिल या फिर बाइक से सामान हमारे घर से पहुंचा देते हैं, लेकिन इसमें दो मुश्किलें हैं। पहला ये कि साईकिल में ज्यादा भारी सामान ज्यादा दूरी तक पहुंचाने में काफी मुश्किल होता है। बाईक में सामान पहुंचाना महंगा पड़ जाता है। ये सारी समस्याएं अब जल्द ही दूर होने वाली है। दरअसल एक ऐसे ई-कार्गो बाइक का निर्माण किया जा रहा है जो एक चार्ज में 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसे लॉस एजेंलस कैलीफोर्निया में स्थित साईकिल निर्माता कंपनी CERO द्वारा बनाया गया है।

CERO का ऐसा दावा है कि सामान को ढ़ोने के लिए ये एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इससे किसी भी तरह का कोई प्रदूषण नहीं होगा। अन्य किसी भी साधारण साइकिल की तरह इसमें भी पैडेल लगे हुए है लेकिन इस पैडेल को अस्टिस्ट टेक्नोलॉजी की सहायता से इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा चलाया जा सकेगा।

बता दें ई-कार्गो से करीब 136 किलोग्राम तक के सामान को ढ़ोया जा सकता है। ई-कार्गो बाइक में 504-Wh की बैटरी फिट की गई है। 2 5 घंटे में ये बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। 5 घंटे में ये फूल चार्ज हो जाएगी। ई-कार्गो बाइक को एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक के सामने की ओर 20 इंच का एक छोटा सा व्हील लगाया गया है और रियर में 26 इंच का व्हील लगा हुआ है। ऐसा करने के पीछे कंपनी का लॉजिक है कि छोटा व्हील बाइक को स्थिर रखने में मदद करेगा और वहीं बड़ा व्हील ब्रेक लगाने में मददगार होगा।

बाइक में 250W की शिमानो STEPS 6050 मोटर लगी हुई है जो इसे 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देगी। इस बाइक की कीमत 3,399 डॉलर यानि कि दो लाख बीस हजार रूपए होगी। मार्केट में ये जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / Science & Technology / जिंदगी आसान बनाएगा ये नया आविष्कार, रोजमर्रा की इस मुश्किल से मिलेगी निजात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.