scriptचांद के और नज़दीक पहुंचा चंद्रयान-2, चौथी बार सफलतापूर्वक बढ़ाई गई ऑर्बिट | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

चांद के और नज़दीक पहुंचा चंद्रयान-2, चौथी बार सफलतापूर्वक बढ़ाई गई ऑर्बिट

इसरो ने कहा- Chandrayaan 2 स्पेसक्राफ्ट के सभी पैरामीटर सामान्य काम कर रहे हैं
6 अगस्त को पांचवीं बार बढ़ाया जाएगा ऑर्बिट

Aug 03, 2019 / 12:13 pm

Priya Singh

Chandrayaan 2
1/4

भारतीय स्पेस एजेंसी ने कहा कि चंद्रयान-2 की कक्षा को 646 सेकेंड के लिए ऑनबोर्ड मोटरों को चालू कर के 277 गुणा 89,472 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया।

india closer to moon
2/4

स्पेसक्राफ्ट के सभी पैरामीटर सामान्य काम कर रहे हैं। इसके ऑर्बिट को 6 अगस्त को दोपहर 2.30 से 3.30 के बीच में पांचवीं बार बढ़ाया जाएगा।

india on moon
3/4

चंद्रयान -2 को 22 जुलाई को भारत के हेवी लिफ्ट रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क तीन (जीएसएलवी एमके तीन) द्वारा 170 गुणा 45, 475 किलोमीटर की अण्डाकार कक्षा में इंजेक्ट किया गया था।

chandrayaan completes its fourth orbit
4/4

स्पेसक्राफ्ट में तीन सेगमेंट है- ऑर्बिटर (वजन 2,379 किलोग्राम, आठ पेलॉड), लैंडर विक्रम (1,471 किलोग्राम, चार पेलॉड) और रोवर प्रज्ञान (27 किलोग्राम, दो पेलॉड)।

इनपुट -आईएएनएस

Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / चांद के और नज़दीक पहुंचा चंद्रयान-2, चौथी बार सफलतापूर्वक बढ़ाई गई ऑर्बिट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.