इसरो ने कहा- Chandrayaan 2 स्पेसक्राफ्ट के सभी पैरामीटर सामान्य काम कर रहे हैं
6 अगस्त को पांचवीं बार बढ़ाया जाएगा ऑर्बिट
•Aug 03, 2019 / 12:13 pm•
Priya Singh
भारतीय स्पेस एजेंसी ने कहा कि चंद्रयान-2 की कक्षा को 646 सेकेंड के लिए ऑनबोर्ड मोटरों को चालू कर के 277 गुणा 89,472 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया।
स्पेसक्राफ्ट के सभी पैरामीटर सामान्य काम कर रहे हैं। इसके ऑर्बिट को 6 अगस्त को दोपहर 2.30 से 3.30 के बीच में पांचवीं बार बढ़ाया जाएगा।
चंद्रयान -2 को 22 जुलाई को भारत के हेवी लिफ्ट रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क तीन (जीएसएलवी एमके तीन) द्वारा 170 गुणा 45, 475 किलोमीटर की अण्डाकार कक्षा में इंजेक्ट किया गया था।
स्पेसक्राफ्ट में तीन सेगमेंट है- ऑर्बिटर (वजन 2,379 किलोग्राम, आठ पेलॉड), लैंडर विक्रम (1,471 किलोग्राम, चार पेलॉड) और रोवर प्रज्ञान (27 किलोग्राम, दो पेलॉड)।
इनपुट -आईएएनएस
Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / चांद के और नज़दीक पहुंचा चंद्रयान-2, चौथी बार सफलतापूर्वक बढ़ाई गई ऑर्बिट