Read More: दूसरे विश्वयुद्ध का बंकर अब दुनिया का पहला 10K 3D तारामंडल
‘दैत्य पसंद करते हैं’ से ‘दैत्य आधा छोड़ते हैं’ तक
अपने निर्णय वृक्ष में महिन्द्रा ने समोसा खाने के एक से एक बढ़कर बहाने दिए हैं। जिनमें ‘दैत्य समोसा पसंद करते हैं’ से लेकर ‘कौन समोसा आधा खाकर छोड़ता है: एक दैत्य’ तक शामिल हैं। वहीं, मां सोचती है कि मैं समोसा खाने का हक रखता हूं, मैं मां को निराश नहीं कर सकता जैसे तर्क भी दिए गए हैं। समोसा पिछले दिनों ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा था। समोसे को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किए गए।
30 जून: वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे- ‘तुंगुस्का घटना’ की याद में मनाते हैं यह खास दिन
फारस से आया समोसा
फारसी (ईरानी) भाषा के ‘संबोसाग’ से निकला हुआ शब्द है समोसा। इतिहासकारों के मुताबिक, महमूद गजनवी के शाही दरबार में एक नमकीन पेस्ट्री परोसी जाती थी। इसका तिकोना होता था। फारसियों के आगमन पर संबोसाग भी भारत आ गया।