बता दें कि एलियन हाउस का कॉन्सेप्ट काफी पुराना है और साल 1968 में इन्हें पहली बार बनवाया गया था तब ऐसे घरों का कोई वजूद नहीं हुआ करता था। उस दौरान लोगों को ये घर कुछ ख़ास नहीं पसंद आये थे लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोगों की रूचि भी इनमें बढ़ती जा रही है और अब तो आलम ये है कि लोग ऐसे घर बनवाने के लिए काफी पैसे खर्च कर देते हैं।
दरअसल फ्यूचरो नाम की एक कंपनी है जो ऐसे घरों का निर्माण कर रही है। ये घर देखने में किसी दूसरी दुनिया के प्राणी के यान की तरह ही दिखाई देते हैं। इन्हें किसी समतल जमीन में जमीन से कुछ ऊंचाई पर सेट किया जाता है जहां पर इन्हें देखने में ऐसा लगता है कि ये हवा में उड़ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि ये घर अंदर से काफी आलीशान हैं और इसके अंदर रहने का अपना अलग मजा है।
बता दें कि ऐसे घरों को बनवाने के लिए आपको तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते है। इन घरों में ऐसी व्यवस्था की जाती है कि अगर इन्हें बिजली ना मिले तो भी ये बिजली बना सकते हैं जिससे इसमें रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती है।