ग्रीक देवी टेथीस के नाम पर
गीतांजली ने 3डी अनुसंधान विशेषज्ञ डॉ. कैथलीन शैफर के नेतृत्व में प्लास्टिक के बॉक्स को 3डी प्रिंट कर यह छोटा मोबाइल उपकरण बनाया है जो पानी के नमूने की जांच कर उसमें मौजूद हानिकारक प्रदूषकों और सीसा की सटीक जानकारी देता है वह भी बिना किसी लैब परीक्षण या भारी-भरकम मशीनरी के। गीतांजली अब अपने इस प्रोटोटाइप पर अमरीका के वॉटर इंडस्ट्री के टॉप वैज्ञानिक के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि इसका वर्किंग प्रोटोटाइप बनाया जा सके। उन्होंने अपने डिवाइस का नाम ग्रीक देवी टेथिस के नाम पर रखा जो शुद्ध जल की संरक्षक हैं।
ऐसे बनाया यह सेंसर
यह 3डी प्रिंटेड बॉक्स ताश के पत्ते जितने आकार का है, इसमें एक बैट्री, ब्लूटूथ और कार्बन नैनोट्यूब्स लगी हैं। उन्होंने कार्बन नैनोट्यूब्स सेंसर का इस्तेमाल पीने योग्य पानी में लेड की मात्रा का पता लगाने के लिए किया। डिवाइस में कार्बन एटम्स एक ट्यूब बनाने के लिए मधुमक्खी के छत्ते की तरह जुड़ जाते हैं। पानी इस ट्यूब में डालने पर उसमें मौजूद सीसा कार्बन आयनों से चिपक जाता है, जो प्रतिरोध पैदा करता है। टेथिस उस प्रतिरोध को मापता है और पानी में सीसा की मात्रा संबंधी डेटा यूजर के स्मार्टफोन ऐप पर भेजता है। इस आविष्कार के पीछे जल संकट की प्रेरणा थी। गीतांजली को इस इनोवेशन के लिए 2019 में Forbes मैगजीन ने उन्हें ’30 अंडर 30′ यंग इनोवेटर्स की सूची में भी जगह दी है।