दरवाजा तोड़ खा जाता है घी व मिठाइयां
ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व भालू ने प्रेम योगी की दुकान का ताला तोडकऱ रातभर दुकान में रखी मिठाई व गुड़ अन्य सामान खाता रहा। सुबह जाग होने पर वहां से जंगल में चला गया। इसी प्रकार गुरुवार रात को भैरूजी के मंदिर का दरवाजा तोडकऱ वहां रखा घी, गुड़ व मिठाइयां खा गया। इसके बाद सारी रात वार्ड दो के घरों में घुसने के प्रयास किए। इससे ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों में रातों में समूह में जागकर रतजगा करने की मजबूरी है।
गत दिनों गोठ बिहारी गांव में किया था हमला
ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों गोठबिहारी गांव में भालू ने एक जने पर हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद भी वनाधिकारियों की आंखें नहीं खुल रही है। गांवों में भालू के हमले से बड़ा हादसा होने के बाद ही अधिकारी चेतेंगे। वनाधिकारियों की इस कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में रोष है।