script150 बे-टिकट यात्रियों से वसूले 60 हजार | Various trains strict checking | Patrika News
सवाई माधोपुर

150 बे-टिकट यात्रियों से वसूले 60 हजार

गंगापुरसिटी. रेलवे स्टेशन पर कोटा मंडल वाणिज्य विभाग की ओर से सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में सघन जांच की गई। इस दौरान 150 बे-टिकट यात्रियों से 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई से बे-टिकट यात्रियों में हड़कम्प मच गया।

सवाई माधोपुरOct 24, 2016 / 07:26 pm

Abhishek ojha

गंगापुरसिटी. रेलवे स्टेशन पर कोटा मंडल वाणिज्य विभाग की ओर से सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में सघन जांच की गई। इस दौरान 150 बे-टिकट यात्रियों से 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई से बे-टिकट यात्रियों में हड़कम्प मच गया।
सीएमआई संतोष मीणा ने बताया की सुबह आठ बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस से टिकट चेकिंग की शुरुआत की। इसके बाद अवध, जयपुर-बयाना, कोटा-मथुरा पैसेंजर, स्वर्ण मंदिर मेल, आगरा फोर्ट, कोटा-पटना आदि सुपरफास्ट व सवारी गाडिय़ों में यात्रियो से टिकटों की जांच की। इस दौरान स्टाफ ने उच्च श्रेणी में यात्रा करते, विकलांग कोच व ट्रेन के लगेज में यात्रा करते लोगों से भी जुर्माना वसूला। जांच के दौरान कई बे-टिकट यात्री इधर-उधर भागने लगे लेकिन जांच दल ने उन्हें पकड़ लिया। 
सघन जांच में कोटा मंडल के सीटीआई विमल जैन, गंगापुरसिटी से सीटीआई एम के मलिक, वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक जीएल मीणा सहित 15 टीटीई व आठ रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

Hindi News / Sawai Madhopur / 150 बे-टिकट यात्रियों से वसूले 60 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो