बामनवास क्षेत्र के रामनगर ढोसी गांव में बैरवा की ढाणी में बोरवेल में गिरी विवाहिता को निकालने के लिए पिछले तीन दिन से चल रहे प्रयासों में शुक्रवार शाम को तेजी आई।
•Feb 09, 2024 / 07:06 pm•
Kamlesh Sharma
गंगापुरसिटी। बामनवास क्षेत्र के रामनगर ढोसी गांव में बैरवा की ढाणी में बोरवेल में गिरी विवाहिता को निकालने के लिए पिछले तीन दिन से चल रहे प्रयासों में शुक्रवार शाम को तेजी आई।
गुरुवार रात करीब आठ बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने की आशंका में बंद किया गया राहत कार्य जयपुर से मौके पर पहुंची पायलर मशीन से शुक्रवार शाम करीब साढे़ चार बजे फिर शुरू हुआ। मशीन भारी होने तथा रास्ते संकरे होने के कारण मौके पर पहुंचने पर समय लगा।
अब मशीन से बोरवेल से पांच फीट की दूरी पर चार फीट चौड़ाई का गड्ढा खोदा जा रहा है। इससे बोरवेल तक जाने के लिए सुरंग बनाई जाएगी। जिसमें एनडीआरएफ के जवान उतरेंगे और महिला को निकाला जाएगा।
यह प्रक्रिया मध्य रात्रि के बाद पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि महिला की मौत होने या जिंदा होने की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सा टीम गठित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि महिला मोनिका बैरवा पत्नी सुरेश बैरवा मंगलवार शाम करीब सात बजे बोरवेल में गिरी है, जिसको निकालने के लिए बुधवार शाम से प्रयास किए जा रहे हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Sawai Madhopur / बोरवेल में गिरी महिला: पायलर मशीन से खोदा जा रहा गड्ढा, सुरंग बनाकर निकाली जाएगी विवाहिता