सवाई माधोपुर

राजस्थान में दो सड़क हादसे, भाजपा नेता सहित 7 घायल, पीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी

Road Accident: राजस्थान में हुए दो सड़क हादसों में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सवाई माधोपुरDec 17, 2024 / 12:44 pm

Rakesh Mishra

राजस्थान में मंगलवार सुबह दो सड़क हादसों में कुल 7 व्यक्ति घायल हो गए हैं। इसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहला हादसा सवाईमाधोपुर तो वहीं दूसरा हादसा जयपुर रोड टोल प्लाजा पर हुआ। सवाईमाधोपुर में कार-ट्रक की भिड़ंत हुई। वहीं जयपुर रोड टोल प्लाजा पर एक बस दूसरी बस से भिड़ गई। दोनों गाड़ियों में सवार लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जयपुर जा रहे थे।
पहला हादसा सवाईमाधोपुर में हुआ, जहां भाजपा नेताओं की कार और ट्रक के बीच मंगलवार सुबह जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा कुस्तला टोल के पास हुआ है। इस हादसे में भाजपा के 4 नेता घायल हुए हैं। दरअसल भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह सवाईमाधोपुर से जयपुर के लिए निकले थे। इस दौरान जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से इनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई।
कार में नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया सवार थे। तीन घायलों को सवाईमाधोपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि घायलों को गाड़ी से निकालने में काफी समय लगा। वहीं हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ड्राइवर को तलाश रही है।

किशनगढ़ से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त

वहीं दूसरी तरफ किशनगढ़ से पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जयपुर रोड टोल प्लाजा पर खड़ी बस से बस टकरा गई। हादसे में 3 घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर अजमेर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इस हादसे में राजोसी निवासी ग्राम सेवक गोविंद रैगर, लोहरवाड़ा के राकेश जीनगर, नसीराबाद निवासी लाधूसिंह रावत घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें

नागौर में भीषण सड़क हादसा, आग के गोले में बदली गाड़ियां, जिंदा जलने से 2 की मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में दो सड़क हादसे, भाजपा नेता सहित 7 घायल, पीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.