सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर ने वोट डालने में बरती ‘कंजूसीÓ

सवाईमाधोपुर. लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील के बावजूद सवाईमाधोपुर जिले के वोटर ने मत डालने में कंजूसी दिखाई। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 71.12 प्रतिशत मतदान करने वाला वोटर इस बार विधानसभा चुनाव में वोट डालने घर से कम ही निकला। इसके चलते मतदान का आंकड़ा 68 प्रतिशत पर आकर थम गया।

सवाई माधोपुरDec 07, 2018 / 08:39 pm

Abhishek ojha

patrika

सवाईमाधोपुर. लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील के बावजूद सवाईमाधोपुर जिले के वोटर ने मत डालने में कंजूसी दिखाई। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 71.12 प्रतिशत मतदान करने वाला वोटर इस बार विधानसभा चुनाव में वोट डालने घर से कम ही निकला। इसके चलते मतदान का आंकड़ा 68 प्रतिशत पर आकर थम गया।
राज्य औसत से नीचे
विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान का राज्य औसत 73.82 प्रतिशत रहा है। आंकड़ों की तुलना करें तो सवाईमाधोपुर जिला पांच पायदान नीचे रहा है।

बामनवास में सबसे कम पोलिंग
निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 में जिले की बामनवास विधानसभा में सबसे कम 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 70.82 प्रतिशत मतदान खण्डार में हुआ। हालांकि यह मतदान प्रतिशत विधानसभा चुनाव 2013 में हुए मतदान प्रतिशत से काफी कम है।
मतदान को कम निकले शहरी
चुनाव पण्डितों का मानना है कि सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी व बामनवास में शहरी आबादी मतदान को कम ही बाहर निकली। इसके अलावा ईवीएम व वीवीपैट मशीन ने औसतन एक मत को पूरा करने में समय ज्यादा लिया। इसके चलते भी मतदान प्रक्रिया सुस्त चली।
कम मतदान का अपना संदेश
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मतदान प्रतिशत कम होने का फायदा अमूमन सत्ताधारी दल को मिलता है। हालांकि अपवाद भी सामने रहे हैं।

चुनाव मतदान प्रतिशत
विधानसभा 2018 2013
गंगापुरसिटी 67.57 69.40
बामनवास 63.14 64.62
सवाईमाधोपुर 68.44 76.81
खण्डार 70.82 73.82

 

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाईमाधोपुर ने वोट डालने में बरती ‘कंजूसीÓ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.