scriptटोंक ACB की कार्रवाई: नामांतरण खुलवाने की एवज में 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी दबोचा | Tonk ACB action: Patwari caught red handed taking a bribe of 6 thousand rupees for getting the transfer done | Patrika News
सवाई माधोपुर

टोंक ACB की कार्रवाई: नामांतरण खुलवाने की एवज में 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी दबोचा

मित्रपुरा तहसील के गोठड़ा हलका पटवारी आशीष मीणा पुत्र ताराचंद मीणा बपूई का रहने वाला है। जिसने परिवादी से नामांतरण खुलवाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी।

सवाई माधोपुरJun 28, 2024 / 02:05 pm

Santosh Trivedi

patwari hemant heena
Sawai Madhopur News : बौंली उपखंड क्षेत्र में एसीबी ने मित्रपुरा तहसील में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया। कार्रवाई टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव के नेतृत्व में की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि मित्रपुरा तहसील के गोठड़ा हलका पटवारी आशीष मीणा पुत्र ताराचंद मीणा बपूई का रहने वाला है। जिसने परिवादी से नामांतरण खुलवाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी।
इसके बाद दोनों के बीच रिश्वत की राशि 6 हजार तय की हुई। परिवादी ने टोंक एसीबी कार्यालय पर इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद टोंक एसीबी बौंली पहुंची, जहां परिवादी ने पटवारी को रिश्वत की राशि देने के लिए चौराहे पर बुलवाया।
इस दौरान 6 हजार की राशि देते ही टोंक एसीबी ने आरोपी पटवारी आशीष मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम में एएसआई आसिफ, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद जुनैद, कांस्टेबल जलसिंह, ईश्वर प्रकाश व अजीत आदि शामिल रहे।

Hindi News/ Sawai Madhopur / टोंक ACB की कार्रवाई: नामांतरण खुलवाने की एवज में 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो