विशेषज्ञों ने बाघ के विसरा आदि के नमूने लिए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए जयपुर और बरेली स्थित प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद बाघ की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को उलियाना गांव के पास बाघ का शव मिला था। इससे पहले मृत बाघ का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसी गांव में बाघ ने एक ग्रामीण भरतलाल मीना पर हमला कर जान ले ली थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस बाघ का शव मिला है, उसी ने ग्रामीण को मारा था।
वन विभाग दर्ज कर सकता है मुकदमा
पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत इंसानी हमले में होना प्रतीत हो रही है। ऐसे में विभाग अज्ञात लोगों के खिलाफ बाघ की हत्या का मामला भी दर्ज कर सकता है। हालांकि अभी तक विभाग की ओर से इस मामले की पुष्टि नहीं की जा रही है और पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हैं। यह भी पढ़ें