हालांकि अभी यह योजना कब से शुरू होगी, इसकी पुष्टि वन विभाग की ओर से नहीं की गई है।
वन्यजीव सप्ताह के दौरान कराया जाता है नि:शुल्क भ्रमण
आम तौर पर वन विभाग की ओर से हर साल वन्यजीव सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को रणथभौर बाघ परियोजना का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है। यह कार्यक्रम सात दिनों तक सीमित रहता है। इसके बाद इसको बंद कर दिया जाता है। हालांकि कुछ विशेष अवसरों पर रणथभौर में वन्यजीव सप्ताह के अलावा भी विद्यार्थियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है।
पर्यावरण के प्रति बढ़ेगी जागरूकता
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जयपुर में वन मंत्री की अध्यक्षता में वन विभाग की एक बड़ी बैठक हुई थी। इसमें वन मंत्री संजय शर्मा की ओर से रणथभौर सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति भावी पीढ़ी को जागरूक करने के लिए वन मंत्री की ओर से वन अधिकारियों को विद्यार्थियों को नि:शुल्क पार्क भ्रमण कराने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से योजना के तहत हर साल दस हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क पार्क भ्रमण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें