सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur News: स्कूल में खाना खाने के बाद 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती

Sawai Madhopur News: जिले के चकेरी गांव में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से करीब 14-15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई।

सवाई माधोपुरDec 02, 2024 / 06:59 pm

Nirmal Pareek

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के चकेरी गांव में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से करीब 14-15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। फूड पॉइजनिंग की शिकार छात्राओं को विद्यालय स्टॉफ द्वारा कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया।
इसके बाद ज्यादा तबियत बिगड़ने पर सात-आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल फूड पॉइजनिंग की शिकार 8 छात्राएं कुंडेरा और पांच छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें

‘RSS की बात नहीं मान रही BJP’, डोटासरा बोले- मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढना गलत; संगठन में निष्क्रिय लोगों पर गिरेगी गाज

विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ममता मीणा ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद कुछ छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की। इस दौरान कुछ को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी, जिस पर सभी 14-15 छात्राओं की कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से सात आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया कि जिला अस्पताल में फिलहाल पांच छात्राओं का उपचार चल रहा है और वहीं कुंडेरा अस्पताल में आठ छात्राओं का उपचार चल रहा है। अन्य एक दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सभी छात्राओ की हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सक छात्राओं के उपचार में जुटे हुए हैं। फिलहाल सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें

अजमेर दरगाह मामला: राजस्थान के 5 मुस्लिम MLA खामोश क्यों? ओवैसी की पार्टी के नेता ने दागा सवाल

Hindi News / Sawai Madhopur / Sawai Madhopur News: स्कूल में खाना खाने के बाद 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.