सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर: छाण में गुर्जर महासभा 24 को, गांव-गांव बांट रहे पीले चावल

बैंसला फाउंडेशन कुशालीदर्रा के तत्त्वाधान में आगामी 24 नवम्बर को सवाईमाधोपुर जिले के गुर्जर समाज की महासभा देवनारायण मन्दिर छाण में आयोजित की जाएगी।

सवाई माधोपुरNov 18, 2024 / 12:17 pm

Santosh Trivedi

छाण। स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित गुर्जर आरक्षण आंदोलन कुशालीदर्रा में शहीद हुए कन्हैया लाल एवं राधेश्याम गुर्जर की मूर्ति अनावरण के लिए बैंसला फाउंडेशन की नवीन कार्यकारिणी गठित करने के लिए बैंसला फाउंडेशन कुशालीदर्रा के तत्त्वाधान में आगामी 24 नवम्बर को सवाईमाधोपुर जिले के गुर्जर समाज की महासभा देवनारायण मन्दिर छाण में आयोजित की जाएगी।
सत्ताईसा गुर्जर समाज प्रभारी रघुवीर गुर्जर सुखवास ने बताया कि कर्नल बैंसला फाउंडेशन के तत्वाधान में किए जाने वाले महासभा के लिए प्रचार प्रसार के लिए प्रभारी नियुक्त महासभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया जाएगा।
रविवार को बैंसला फाउंडेशन कुशालीदर्रा प्रभारी रघुवीर गुर्जर एवं सहप्रभारी मेमराज गुर्जर ने खण्डेवला, फरिया, कटार, बहरावण्डा खुर्द, बाढ़पुर, बैरणा, दौलतपुरा का दौरा कर आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली गुर्जर महासभा के लिए पीले चावल बांटे गए। इस दौरान फतेहसिंह गुर्जर बहरावण्डा खुर्द, कन्हैयालाल गुर्जर, मुरारी लाल गुर्जर, रामफूल गुर्जर, बालाराम गुर्जर बैरणा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाईमाधोपुर: छाण में गुर्जर महासभा 24 को, गांव-गांव बांट रहे पीले चावल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.