सवाई माधोपुर

राजस्थान में यहां अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए खुद सड़क पर उतरीं SP, हाथों-हाथ ले डाला ये बड़ा एक्शन

अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायत पर एसपी खुद मैदान में उतरी और अवैध परिवहन के वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार पुलिस कार्मिकों पर भी कार्रवाई की।

सवाई माधोपुरJun 29, 2024 / 12:23 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Illegal Gravel Mining : सवाईमाधोपुर। जिले में अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायत पर शुक्रवार सुबह एसपी खुद मैदान में उतरी और अवैध परिवहन के वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार पुलिस कार्मिकों पर भी कार्रवाई की। इस दौरान अवैध बजरी परिवहन के आठ वाहन जब्त करते हुए तीन चालक पकड़े। वहीं, जिम्मेदार पुलिस कार्मिकों पर कार्रवाई करते हुए मलारना डूंगर की भाड़ौती चौकी प्रभारी प्रहलाद मीना सहित कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह और विजेंद्र सिंह गुर्जर को निलंबित किया।
बता दें कि मलारना डूंगर थाना सहित बौंली थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी खनन और परिवहन की शिकायतों के बाद 23 जून की रात में सवाईमाधोपुर विधायक व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने रसूलपुरा गांव पहुंचकर अवैध बजरी परिवहन की शिकायत एसपी को दी थी। इस दौरान भी एसपी ने तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को जब्त किया था। इसके बाद से पुलिस अधीक्षक लगातार बजरी माफिया के खिलाफ सख्ती बरतती नजर आ रही हैं।

पुलिस अधिकारी को एसपी ने लगाई फटकार

गुरुवार रात को भी भाड़ौती और मलारना चौड़ पुलिस चौकी व थाने के सामने से अवैध बजरी के परिवहन की शिकायत पर एसपी खुद शुक्रवार सुबह भाड़ौती चौकी पहुंच गई। इस दौरान एसपी ने लालसोट कोटा-हाइवे पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की। हाईवे पर करीब 50 से अधिक जगह बजरी के ढेर लगे हुए थे। इस पर एसपी ने भाड़ौती चौकी प्रभारी प्रहलाद मीणा, मलारना चौड़ चौकी प्रभारी रमेश चंद और मलारना डूंगर थाना पुलिस को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने मौके पर खड़े होकर सभी अवैध परिवहन के वाहनों को जब्त करवाकर मलारना डूंगर पुलिस थाने पहुंचाया।

चौकी प्रभारी सहित दो सिपाही निलंबित

अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर एसपी ने शुक्रवार शाम संबंधित पुलिस कार्मिकों पर कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया। उन्होंने मलारना डूंगर थाना अंतर्गत भाड़ौती चौकी के 3 पुलिसकर्मी निलंबित किए। इनमें चौकी प्रभारी प्रहलाद मीना, कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह और विजेंद्र सिंह गुर्जर का नाम शामिल है। ये तीनों रात्रि में ड्यूटी पर थे।

इनका कहना है….

सुबह के समय सूचना मिली थी कि मलारना चौड़ एवं टोंड हाइवे पर पेट्रोल पंप पर अवैध बजरी से भरे डंपर ट्रेलर खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर टीम भेजी और कार्रवाई कर आठ वाहन जब्त किए गए। इस दौरान तीन वाहन चालक भी पकड़े गए हैं। वहीं, रात में भाड़ौती चौकी पर तैनात एक एएसआइ सहित दो कांस्टेबल पर कार्रवाई की है।
-ममता गुप्ता, एसपी, सवाईमाधोपुर
यह भी पढ़ें

Rajasthan New District : गहलोत राज में बने नए जिलों पर मंडराया संकट, इन 12 जिलों को रद्द कर सकती है भजनलाल सरकार



यह भी पढ़ें

Rajasthan : युवाओं को सीएम भजनलाल की बड़ी सौगात, नवनियुक्त कार्मिकों को देंगे अपॉइंटमेंट लेटर

यह भी पढ़ें

NEET पेपर लीक में सामने आया ‘राजस्थान’ कनेक्शन

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में यहां अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए खुद सड़क पर उतरीं SP, हाथों-हाथ ले डाला ये बड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.