वार्ड नंबर 55 के लिए हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को परिणाम घोषित किया। इस दौरान भाजपा के बागी प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया ने बाजी मारी है। मतगणना के बाद चुनाव जीतने के बाद कलक्ट्रेट से समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट से रवाना हुआ जुलूस शर्मा होटल, जामा मस्जिद आईएचएस कॉलोनी तक निकाला गया। उपचुनाव के दौरान कुल 67.73 प्रतिशत मतदान हुआ था।
भाजपा प्रत्याशी को मिले 144 वोट
वार्ड 55 के उपचुनाव में नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 से भाजपा प्रत्याशी हरिबाबू जीनगर तीसरे नंबर रहे हैं, जबकि भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया को सर्वाधिक 361 मत मिले। दूसरे नबर पर कांग्रेस के महेश चंदेल को 185 व भाजपा के हरिबाबू जीनगर को 144 व एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी गणेश नायक को 55 वोट मिले। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया ने 361 मत प्राप्त कर 176 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें