सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस-BJP का पत्ता साफ, निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी

सवाईमाधोपुर में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया ने बाजी मारी।

सवाई माधोपुरJan 11, 2025 / 10:22 am

Lokendra Sainger

नगर परिषद कार्यालय, सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur City Council By-Election Result: राजस्थान के सवाईमाधोपुर में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों का पत्ता साफ हो गया। यहां भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया ने बाजी मारी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के महेश चंदेल को 176 मतों से हराया। मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ी मीणा का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद नगर निकाय उप चुनाव में भाजपा को यहां करारी शिकस्त मिली है।
वार्ड नंबर 55 के लिए हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को परिणाम घोषित किया। इस दौरान भाजपा के बागी प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया ने बाजी मारी है। मतगणना के बाद चुनाव जीतने के बाद कलक्ट्रेट से समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट से रवाना हुआ जुलूस शर्मा होटल, जामा मस्जिद आईएचएस कॉलोनी तक निकाला गया। उपचुनाव के दौरान कुल 67.73 प्रतिशत मतदान हुआ था।

भाजपा प्रत्याशी को मिले 144 वोट

वार्ड 55 के उपचुनाव में नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 से भाजपा प्रत्याशी हरिबाबू जीनगर तीसरे नंबर रहे हैं, जबकि भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया को सर्वाधिक 361 मत मिले। दूसरे नबर पर कांग्रेस के महेश चंदेल को 185 व भाजपा के हरिबाबू जीनगर को 144 व एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी गणेश नायक को 55 वोट मिले। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया ने 361 मत प्राप्त कर 176 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 9 जिलों के नगर परिषद उपचुनाव का परिणाम घोषित, जानें किसकी हुई हार-जीत

उपचुनाव में गंवाई सीट

पूर्व में वार्ड नंबर 55 की सीट पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन भाजपा पार्षद रमेश बैरवा के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके चलते इस सीट पर गत गुरुवार को उपचुनाव हुआ था। वार्ड नंबर 55 में कुल 1100 मतदाता है। इनमें 555 पुरुष व 545 महिला मतदाता शामिल है। इसमें कुल 745 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उपचुनाव में भाजपा अपनी सीट हार गई।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाई माधोपुर नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस-BJP का पत्ता साफ, निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.