सवाई माधोपुर

Rajasthan: शिक्षा विभाग की रैकिंग में पहले से 7वें पायदान पर लुढ़का राजस्थान का ये जिला, जानें क्यों

Education Department Ranking: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सितम्बर-अक्टूबर माह की रैकिंग जारी की। जिसमें राजस्थान का एक जिला पहले से 7वें पायदान पर पहुंच गया है।

सवाई माधोपुरOct 27, 2024 / 02:35 pm

Anil Prajapat

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तरीय रैकिंग में जिले की रैंक लुढ़क गई है। एक महीने के अंतराल में ही जिला पहले से सातवें पर पायदान पर पहुंच गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार सितम्बर व अक्टूबर की जारी रैकिंग में जिला इस महीने में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से कम राशि होने के कारण रैंक में भी गिरावट आई है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सितम्बर-अक्टूबर माह की रैकिंग जारी की है। इसमें सवाईमाधोपुर जिला सातवें नम्बर पर पहुंच गया है, जबकि सितम्बर माह में भी जिला पहले पायदान पर काबिज था।
स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग आधार शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधाएं हैं। इनमें गत माह में कुल नामांकन के संदर्भ में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति का प्रतिशत, वर्तमान माह में विद्यार्थियों को पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, बोर्ड परीक्षाओं में 4 या 5 स्टार रैटिंग प्राप्त करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, कुल नामांकन में प्रतिशत वृद्धि, 2 प्रतिशत वृद्धि पर 2 अंक।
इसी प्रकार 10 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत वृद्धि पर 10 अंक। जिले में उजियारी पंचायतों का प्रतिशत, विद्यार्थियों का प्रतिशत जिना जनाधार प्रमाणीकरण हो गया है। ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त राशि पर आधारित अंक, पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति, एसएमसी, एसडीएमसी बैठक आयोजित करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, आईसीटी लैब, स्मार्ट कक्षा-कक्ष युक्त विद्यालयों का प्रतिशत व खेल मैदान के आधार पर रैंक तय की जाती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-Election: भाजपा-कांग्रेस को ‘बागियों’ से नहीं, अब सता रहा ये बड़ा डर

संभाग में पिछड़ा धौलपुर

प्रदेश में संभाग स्तर पर बात की जाएं तो धौलपुर जिला जिला शिक्षा विभाग की रैंकिंग में पिछड़ा है। वर्तमान में धौलपुर जिला 23वें पायदान पर है, जबकि एक महीने पहले 21वें नम्बर पर था। भरतपुर 20वें एवं करौली 19वें स्थान पर है। शिक्षा विभाग की रैकिंग में प्रदेश में झुन्झुनू जिला पहले पायदान पर है। जबकि सिरोही अंतिम स्थान पर है।

इनका कहना है…

इस महीने में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से कम राशि प्राप्त होने से प्रदेश में जिले की रैकिंग में गिरावट आई है। इसके लिए भामाशाह से सम्पर्क कर राशि बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इससे फिर से रैकिंग में भी सुधार होगा।
—दिनेश गुप्ता, एडीपीसी, समसा, सवाईमाधोपुर।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सामने आया सनसनीखेज मामला, मृतक की जेब से पैसे निकाल शराब पीने पहुंच गया

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan: शिक्षा विभाग की रैकिंग में पहले से 7वें पायदान पर लुढ़का राजस्थान का ये जिला, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.