सवाई माधोपुर

चप्पल से हुआ शक तो खुली बैंक डकैती की वारदात, जानें क्या है पूरा मामला

बैंक में डकैती तथा खण्डार थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दोनों मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं। हालांकि इन मामलों में राशि बरामद नहीं हो सकी है।

सवाई माधोपुरNov 15, 2022 / 04:42 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। जिले की पुलिस ने यहां आलनपुर की बैंक में डकैती तथा खण्डार थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दोनों मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं। हालांकि इन मामलों में राशि बरामद नहीं हो सकी है और अन्य आरोपियों की भी तलाश है। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तीन नकाबपोश बदमाश बैंककर्मियों को बंदूक दिखाकर करीब पौने सात लाख लूट ले गए थे। इसी प्रकार 5 नवम्बर को खण्डार थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से 35 हजार रुपए की लूट हुई थी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विशनोई ने सोमवार को दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

वारदात से पहले की थी रैकी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक में बंदूक दिखाकर तीन नकाशपोश बदमाशों ने 6 लाख 73 हजार रुपए की लूट की थी। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो एक ओरोपी के पैर में चप्पल दिखी। इस पर पुलिस को वारदात में किसी स्थानीय बदमाश के शामिल होने का शक हुआ। आरोपियों के पहनावे और मुखबिर की सूचना से पुलिस को शक हम्मीर ब्रिज के नीचे स्थित कच्ची बस्ती के लोगों पर गया। पुलिस ने बस्ती में संदिग्धों पर नजर रखी और फिर मुखबिर की सूचना पर लालसोट मण्डावरी हाइवे से सवाईमाधपुर में कच्ची बस्ती हम्मीर पुलिया निवासी तीन आरोपी जुगनू पुत्र सूरज, दिलीप पुत्र राजू, श्याम पुत्र सूरज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वारदात से पहले उन्होंने 2-3 दिन तक बैंक की रैकी की थी। पुलिस ने वारदात से 15 दिन पहले तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनकी जांच की तो इसकी पुष्टि भी हुई।

यह भी पढ़ें

ऐसे छिपाकर ले जाई जा रही 10 लाख की शराब पकड़ी,एक घंटे तक पीछे दौड़ती रही पुलिस

अन्य आरोपी भी शामिल होने की शंका
पुलिस का मानना है कि भले ही बैंक में वारदात के मौके पर चाहें तीन जने रहे हों लेकिन इसमें तीन से चार जने और शामिल थे। वारदात के बाद आरोपी बैंक से अन्य साथियों के साथ दो बाइकों पर फरार हुए थे लेकिन पुलिस बाइकों तथा अन्य आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है। इस बारे में तथा लूटी गई राशि के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने पहले हम्मरी ब्रिज के नीचे की बस्ती में शरण ली फिर पुलिस की सक्रीयता को देख उत्तराखण्ड की ओर चले गए।

यह भी पढ़ें

फर्जी टीसी नहीं बनाई तो स्कूल बस में लगाई आग

व्यापारी से लूट मामले में अभी एक की तलाश
सवाईमाधोपुर के व्यापारी और उसके मुनीम से 5 नवम्बर को उगाल की पुलिया पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा हमला करके 35 हजार की नकदी लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपी इरसाद उर्फ अंगुर (22) निवासी जैतपुर व साहिद (27) पुत्र मुराद निवासी छाण हैं जिनको छाण की नहर से बापर्दा गिरफ्तरार किया गया है। एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

जल्द होगी राशि बरामद
व्यापारी से लूट और बैंक डकैती मामले में पुलिस लूट की राशि, वारदात में प्रयोग किए हथियारों, बाइक को अभी बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस अधीक्षक सुनील विश्नोई का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। । व्यापारी से लूट मामले में एक आरोपी फरार है जबकि बैंक डकैती मामले में अन्य आरोपी शामिल होने के संदेह में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जल्द दोनों वारदातोंं में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी की राशि बरामद हो जाएगी।

Hindi News / Sawai Madhopur / चप्पल से हुआ शक तो खुली बैंक डकैती की वारदात, जानें क्या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.