सवाई माधोपुर

रोडवेज बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरDec 09, 2018 / 01:58 pm

rakesh verma

खण्डार. बस पलटने के बाद मौके पर जमा भीड़ व पलटी बस।

खण्डार. उपखण्ड क्षेत्र में बरनावदा गांव के पास शनिवार सुबह अचानक कमानी के पट्टे टूटने से सवारियों से भरी बस पलट गई, दुर्घटना में करीब 16 लोगों घायल हो गए, छह गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।थानाधिकारी रोहित चावला ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस बालेर से सुबह करीब सवा 10 बजे सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 40-50 सवारी थी। बरनावदा के पास खण्डार की ओर आते ही बस की अगली कमानी टूटने से वाहन अचानक पलट गया, जिससे करीब 16 लोग घायल हो गए। इनमें कुरेड़ी निवासी रेखा मोग्या (22), बालेर निवासी श्रीनिवास शर्मा (68), खिदरपुर जाटान निवासी रामचरण बैरवा (35), धनराज बैरवा (29), कुसुम कोली (27), लोटन्ती बैरवा (30), जानकी बैरवा (31), भरतलाल बैरवा (24) किशनगढ़ छाहरा, कविता जाट (30), ताराचंद, विमला (35), कृपाल (50), सरबत (22) व ओमप्रकाश (45) घायल हुए। घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

चालक की सूझबूझ से टला हादसा
बस में सवार हनुमान बैरवा निवासी बालेर ने बताया कि बस तेज गति से चल रही थी। तभी अनाचक बस के आगे के हिस्से में नीचे की ओर से आवाज आई। बाद में बस अचानक लहराने लगी। चालक ने तुरन्त वाहन पर नियंत्रण के प्रयास किए। वहीं बस को सुरक्षित जगह की ओर ले गया। दुर्घटना में ज्यादातर लोगों के मामूली सी खरोंच आई।

ग्रामीणों की मदद से निकाली सवारियां
स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसी सवारियों को निकाल लिया गया। बस पलटने की घटना के कुछ समय पश्चात पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।

सर्दी के तल्ख हुए तेवर
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर गत कई दिनों से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। इसके चलते सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। शनिवार को भी न्यूनतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में ओर गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Sawai Madhopur / रोडवेज बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.