सवाई माधोपुर

खेत में विवाहिता को अकेला देख किया बलात्कार, बुजुर्ग ससुर के साथ जब पीड़िता थाने जाने लगी तो की मारपीट

विवाहिता को अकेली देख पहले तो एक युवक ने उससे बलात्कार ( rape in sawai madhopur ) किया और फिर जब पीडि़ता बुजुर्ग ससुर के साथ पुलिस थाने जाने लगी तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीडि़ता व उसके बुजुर्ग ससुर से मारपीट कर दी। जैसे-तैसे थाने पहुंची महिला ने मुख्य आरोपी मतलूब समेत अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार ( woman rape ) व मारपीट का मामला दर्ज कराया।

सवाई माधोपुरAug 28, 2019 / 01:25 am

abdul bari

मलारना डूंगर.
थाना क्षेत्र के दोनायचा गांव में खेत में मवेशी चरा रही विवाहिता को अकेली देख पहले तो एक युवक ने उससे बलात्कार ( rape in sawai madhopur ) किया और फिर जब पीडि़ता बुजुर्ग ससुर के साथ पुलिस थाने जाने लगी तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीडि़ता व उसके बुजुर्ग ससुर से मारपीट कर दी। जैसे-तैसे थाने पहुंची महिला ने मुख्य आरोपी मतलूब समेत अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार ( woman rape ) व मारपीट का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ( sawai madhopur police ) के अनुसार पीडि़ता का पति विदेश में रहता है। वह बुजुर्ग सास ससुर के साथ रहती है। 26 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे के लगभग अपने खातेदारी खेत मे मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। पीडि़ता खेत में चारा काट रही थी। इसी दौरान आरोपी मतलूब ने पीडि़ता से बलात्कार किया। पीडि़ता बड़ी मुश्किल से घर पहुंची। जहां सास-ससुर को घटना की जानकारी दी।
 

घर वालों के साथ मिलकर पीडि़ता व ससुर से की मारपीट

इसके बाद बुजुर्ग ससुर के साथ मलारना डूंगर थाने में रिपोर्ट करने जाने लगी। आरोपी का घर रास्ते में होने से आरोपी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पीडि़ता व ससुर से मारपीट की। आरोपियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मारपीट व बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडि़ता का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
 

यह खबरें भी पढ़ें…

शिकायत लेकर RLP के दो विधायक घंटो बैठे रहे थाने में, आधी रात को पहुंचे MP बेनीवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

 

पेट्रोलपम्प मालिक की कार पर फायरिंग कर लूटे लाखों रुपए, नाकेबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ
 

राजधानी में भी फैली अफवाह: संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझ सोश्ल मीडिया पर उत्तेजित हुए लोग

 

 

Hindi News / Sawai Madhopur / खेत में विवाहिता को अकेला देख किया बलात्कार, बुजुर्ग ससुर के साथ जब पीड़िता थाने जाने लगी तो की मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.