पुलिस ( sawai madhopur police ) के अनुसार पीडि़ता का पति विदेश में रहता है। वह बुजुर्ग सास ससुर के साथ रहती है। 26 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे के लगभग अपने खातेदारी खेत मे मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। पीडि़ता खेत में चारा काट रही थी। इसी दौरान आरोपी मतलूब ने पीडि़ता से बलात्कार किया। पीडि़ता बड़ी मुश्किल से घर पहुंची। जहां सास-ससुर को घटना की जानकारी दी।
घर वालों के साथ मिलकर पीडि़ता व ससुर से की मारपीट इसके बाद बुजुर्ग ससुर के साथ मलारना डूंगर थाने में रिपोर्ट करने जाने लगी। आरोपी का घर रास्ते में होने से आरोपी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पीडि़ता व ससुर से मारपीट की। आरोपियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मारपीट व बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडि़ता का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )