सवाई माधोपुर

Rajasthan: हर दिन 400 किलोमीटर चलानी होगी रोडवेज बसें, नहीं तो चालकों पर गिरेगी गाज

रोडवेज प्रशासन ने आय बढ़ाने और व्यवस्था में सुधार करने के लिए यह निर्णय किया है।

सवाई माधोपुरNov 19, 2024 / 11:53 am

Lokendra Sainger

राजस्थान रोडवेज की हर बस अब कम से कम 400 किलोमीटर प्रतिदिन चलानी होगी। रोडवेज प्रशासन ने आय बढ़ाने और व्यवस्था में सुधार करने के लिए यह निर्णय किया है। यानी इससे कम संचालन पर संबंधित चालक पर गाज गिर सकती है। वहीं एवरेज का भी ध्यान रखना होगा। रोडवेज चालक को 33 रुपए प्रति किलोमीटर का एवरेज निकाला होगा। इन नए बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। अब उन्हें अधिक समय स्टेरिंग संभालनी होगी।

पूर्व में 300 किमी तक चलती थी बसें

रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रोडवेज की बसें निर्धारित रूटों पर 300 से 350 किलोमीटर तक ही चलती थी। कभी इससे भी कम चल पाती थी। लेकिन अब मुख्यालय ने आदेश जारी कर हर बस को कम से कम 400 किमी प्रतिदिन चलाने के निर्देश दिए।

बेटिकट सवारी पर परिचालक होगा निलम्बित

रोडवेज प्रशासन ने निगम को घाटे से उबारने के लिए चालक-परिचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। चालकों को 400 किमी बस चलानी होगी तो बस में बिना टिकट के 2 यात्री मिलने पर परिचालक पर गाज गिरेगी। टिकट नहीं मिलने पर परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा। इसी तरह बस सारथी योजना में कार्यरत परिचालक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। साथ ही जमा अमानत राशि को जब्त कर लिया जाएगा।

इनका कहना है

रोडवेज प्रशासन ने हर दिन 400 किलोमीटर रोडवेज चलाने का निर्णय किया है। इससे रोडवेज की आय बढ़ेगी और व्यवस्था में सुधार होगा। वर्तमान में डिपो में 38 बसें संचालित हैं।- गजानंद जांगिड़, मुख्य प्रबंधक, सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 163 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार देगी ये सौगात

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan: हर दिन 400 किलोमीटर चलानी होगी रोडवेज बसें, नहीं तो चालकों पर गिरेगी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.