अध्यक्षता घनश्याम झाडोली ने की। विधायक इन्द्रा मीणा ने भी बैठक में शिरकत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकार गंगापुर जिले को समाप्त करने की तैयारी कर रही है। इसका मुकाबला सड़क पर करेंगे। बैठक में बाटोदा मण्डल अध्यक्ष रूपचंद मीणा, जाहिरा मण्डल अध्यक्ष ब्रजमोहन मीना, सुकार मंडल अध्यक्ष रामजीलाल सैन, पिपलाई मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, बिंजारी मण्डल अध्यक्ष विजयसिंह गुर्जर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शिवचरन बैरवा ने भी भाजपा सरकार की विफलताओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में एकजुट होकर किया निर्णय
उधर, वहीं शहर मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें गंगापुरसिटी को यथावत जिला रखने को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद सर्व सम्मति से निर्णय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलेगा। जिसमें गंगापुरसिटी को यथावत जिला बनाए रखने के बारे में मांग की जाएगी। सभी कार्यकर्ता इस मामले में सक्रियता बनाए हुए है। बैठक में पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामसिंह खटाना, घनश्याम शर्मा, सतीश जैन, सत्यनारायण शर्मा, मिथिलेश व्यास, धनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रदीप सरकार, अंजू जाटव, गोपाल दीक्षित, भानु पारीक, नरेश दुबे, मनमोहन बजाज, सुरेंद्र मित्तल, गोविंद गुप्ता, हेमेंद्र शर्मा, रामदुलारी जांगिड़, विष्णु शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, गोरंती मीना व मंजू सिंहल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।