सवाई माधोपुर

Rajasthan: सोशल मीडिया पर बाघों की फोटो-वीडियो डालने पर होगी कार्रवाई, NTCA ने जारी की गाइडलाइन

राजस्थान में सोशल मीडिया पर बाघ-बाघिनों की फोटो अपलोड की तो नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

सवाई माधोपुरOct 26, 2024 / 12:10 pm

Lokendra Sainger

SawaiMadhopur News: सोशल मीडिया पर बाघ-बाघिनों की फोटो अपलोड की तो नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत कार्रवाई होगी। बता दें कि रणभम्भौर से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग भी सोशल मीडिया पर टाइगर साइटिंग के वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
इनमें बाघों के वीडियो बनाकर शेयर करने वाले अधिकतर यू-ट्यूब चैनल्स हैं, जो प्रतिदिन रणथम्भौर ही नहीं अपितु देश के अन्य टाइगर रिजर्व की जानवरों की वीडियो शेयर करते है। जानकारी के अनुसार, करीब तीन साल पहले वन विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे।
उस समय रणथम्भौर बाघ परियोजना के तत्कालीन सीसीएफ ने रणथम्भौर में पार्क भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों, नेचर गाइड और वाहन चालकों को मोबाइल और कैमरा ले जाने पर रोक लगाई थी। हालांकि बाद में विरोध के बाद वन विभाग की ओर से इस आदेश में शिथिलता दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बनेगा 5वां टाइगर रिजर्व, जल्द सुनाई देगी बाघों की दहाड़

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan: सोशल मीडिया पर बाघों की फोटो-वीडियो डालने पर होगी कार्रवाई, NTCA ने जारी की गाइडलाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.