सवाई माधोपुर

राजस्थान में यहां क्लीन शेव दूल्हों का ही होगा विवाह, समाज ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News : दूल्हों के विवाह की अनुमति दी जाएगी जो क्लीन शेव आएंगे। दाढ़ी वाले दूल्हों को सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा।

सवाई माधोपुरFeb 01, 2023 / 05:50 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan News : दूल्हों के विवाह की अनुमति दी जाएगी जो क्लीन शेव आएंगे। दाढ़ी वाले दूल्हों को सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा।

सवाईमाधोपुर। कुमावत समाज की ओर से आगामी 5 मई को आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन में उन दूल्हों के विवाह की अनुमति दी जाएगी जो क्लीन शेव आएंगे। दाढ़ी वाले दूल्हों को सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को चौथकाबरवाड़ा स्थित कुमावत समाज की धर्मशाला में शंकरलाल सुकड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

विवाह सम्मेलन को लेकर अन्य निर्णय भी किए गए। धर्मशाला विकास समिति के अध्यक्ष भंवरलाल उदयवाल व कुमावत क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री धर्मवीरसिंह कुमावत ने बताया कि समाज के विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस दौरान दूल्हे के क्लीन शेव होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें

बालोतरा जिला बनाने की मांग पर बोले विधायक प्रजापत, ना हुई तो चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा

कुमावत समाज के पूर्व अध्यक्ष व भामाशाह सत्यनारायण खोवाल ने 51 हजार रुपए के सहयोग की घोषणा की। साथ ही विवाह सम्मेलन भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी शंकरलाल, राजेश, बाबूलाल, क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री जयनारायण जूनवाल ने ली। विवाह सम्मेलन की तैयारी के लिए अगली बैठक 26 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें

सेवानिवृत्त फौजी बोयतराम डूडी का 100 वर्ष की उम्र में निधन, 66 साल से ले रहे थे पेंशन

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में यहां क्लीन शेव दूल्हों का ही होगा विवाह, समाज ने लिया बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.