सवाई माधोपुर

Rajasthan News: दिवाली पर हर किसी को घर जाने की जल्दी, कहीं जान पर भारी ना पड़ जाए ये लापरवाही

Indian Railways: दीपोत्सव के चलते इन दिनों हर कोई घर पहुंचने की जल्दी में है। ऐसे में ट्रेनों सहित बसों में मारामारी की स्थिति है।

सवाई माधोपुरOct 26, 2024 / 02:40 pm

Anil Prajapat

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर। दीपोत्सव तथा कार्तिक मास के चलते सवाईमाधोपुर से मथुरा और आगरा जा रही सभी आरक्षित एवं अनारक्षित ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं अत्यधिक भीड़ के चलते आरक्षित ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि दीपोत्सव का पांच दिवसीय पर्व इस बार 29 अक्टूबर धनतेरस से शुरू हो जाएगा। इस दौरान तीन नवबर तक भाईदूज के साथ यह पर्व समाप्त होगा।
दीपोत्सव के चलते इन दिनों हर कोई घर पहुंचने की जल्दी में है। ऐसे में ट्रेनों सहित बसों में मारामारी की स्थिति है। चूंकि ट्रेन लंबी दूरी पर पहुंचने का तेज साधन है। साथ ही इसका किराया भी बसों की बजाय सस्ता होता है। इसलिए अधिकांश लोग ट्रेन में सफर कर रहे हैं। गुरुवार रात और शुक्रवार को दिन में चली अधिकतर ट्रेनों में भीड़ नजर आई। इस दौरान लोग डिब्बे में घुसने की गैलरी सहित गेट तक बैठे हुए थे।

कार्तिक मेले में भी उमड़ रहे श्रद्धालु

कार्तिक माह में गोवर्धन पदयात्रा का विशेष पुण्य होता है। इसके चलते भी यात्री भारी संया में गोवर्धन के लिए जा रहे हैं। वहीं गोवर्धन जाने के लिए ट्रेन के अलावा कोई उपयुक्त साधन भी दूसरा नहीं है। ऐसे में लोग रेलों के माध्यम से गोवर्धन पहुंच रहे हैं। गुरुवार रात को ट्रेन में श्रद्धालु दरवाजों पर बैठकर यात्रा करते दिखे। इस दौरान सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने उत्साह में गोवर्धन महाराज के जयकारे भी लगाए।

आरक्षण के लिए लबी वेटिंग

दीपोत्सव के नजदीक आते ही ट्रेनों में भी आरक्षण का टोटा होने लग गया है। आलम यह है कि लबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में आरक्षण के लिए लबी वेटिंग है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन के कारण यात्री भार में अचानक वृद्धि हुई है। ऐसे में वर्तमान में अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों में करीब सौ के आसपास की वेटिंग आ रही है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर क्रॉस कर ट्रोले में जा घुसी तेज रफ्तार कार

इनका कहना है…

यह सही है कि वर्तमान में त्योहारी सीजन के नजदीक होने के कारण ट्रेनों में भीड़ अधिक है। साथ ही रिजर्वेशन के लिए भी ट्रेनों में वेटिंग में इजाफा हो गया है।
-लोकेन्द्र मीणा, स्टेशन अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan News: दिवाली पर हर किसी को घर जाने की जल्दी, कहीं जान पर भारी ना पड़ जाए ये लापरवाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.