scriptधार्मिक कार्यक्रमों की धूम, नानी बाई का मायरा भरने को उमड़ी भीड़ | Nani Bais myra Religious programs | Patrika News
सवाई माधोपुर

धार्मिक कार्यक्रमों की धूम, नानी बाई का मायरा भरने को उमड़ी भीड़

नानी बाई का मायरा भरने एवं कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

सवाई माधोपुरDec 31, 2017 / 08:19 pm

Shubham Mittal

Nani Bai Ka Maayra

sawaimadhopur Nani Bai Ka Maayra

भगवतगढ़. कस्बे की केशव गोशाला में चल रही नानी बाई रो मायरो कथा में नानी बाई का मायरा भरने एवं कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आलम यह था कि सैकड़ों लोगों को पांडाल में बैठने की भी जगह नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें पांडाल के बाहर खड़े होकर ही कथा का श्रवण करना पड़ा। कथा वाचक बालसंत ने शनिवार को कथा में बताया कि कलियुग में गो सेवा करने वाले व्यक्तियों को पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि गाय पूरे विश्व की माता है, जिसमें सभी देवी-देवताओं का निवास रहता है। उन्होंने कहा कि गोमूत्र से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी छुटकारा मिल जाता है।

नानी बाई की कथा में बताया कि जब नानी बाई का भात भरने का समय आया तो उनके भाई नरसी भगत के पास भात भरने को कुछ भी नही था। अपने भगत की लाज बचाने के लिए स्वयं भगवान सांवरा सेठ बनकर भात भरने पहुंचे। बड़े चाव के साथ भगवान ने नानी बाई का छत्तीस करोड़ का भात भरा। भात को देखकर नानी बाई के ससुराल एवं गांव के सभी लोग भगवान की इस लीला को देखकर हैरान रह गए। आज कथा में भी नानी बाई का मायरा भरने के प्रसंग का सजीव चित्रण किया गया, जिसमें भगवान सांवरिया सेठ के साथ ही स्थानीय ग्रामवासियों जिसमें गरीब-अमीर सभी लोग शामिल थे। अपनी श्रद्धानुसार मायरा भरने में सहयोग किया। श्रद्धालुओं में मायरा भरने के प्रति विशेष उत्सुकता नजर आई। आज कथा के अंतिम दिवस पर कथा श्रवण करने वाले भक्तों को बड़े की प्रसादी वितरित की गई। कथा के समापन के उपलक्ष्य में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्रद्धालुओं ने नंदोत्सव में गाई बधाई, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया
सवाईमाधोपुर. श्री कृष्ण ? सेवा समिति की ओर से महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित झूलेलाल पार्क में चल रही भागवत कथा सुनने श्रद्धालु उमड़े है। कथा के चौथे दिन शनिवार को श्रीधाम वृंदावन से आए पंडित सिद्धार्थ शास्त्री महाराज ने वामन चरित्र का वर्णन, रामचरित्र वर्णन एवं नंदोत्सव का वृतांत सुनाया। इस अवसर पर भगवान वामन की झांकी सजाई गई। कथा में समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया। इसके बाद कृष्ण एवं वसुदेव की मनमोहक झांकी सजाई गई। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान प्रसाद वितरण किया गया। श्रीकृष्ण सेवा समिति के अशोक नावरिया ने बताया कि रविवार को कथा में माखन चोरी, कृष्ण की बाल लीला व गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया जाएगा।

बालाजी मंदिर में पाई प्रसादी
मलारना डूंगर . यहां तारनपुर स्थित बालाजी के स्थान पर शनिवार को पौष बड़ा का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसादी गृहण की। आयोजन से जुड़े रामप्रसाद मीना व राजेश मीना ने बताया कि गांव के प्रबुद्ध लोग भी मौजूद रहे। प्रसादी वितरण से पूर्व बालाजी के भोग लगाया गया। इसी तरह मलारना डूंगर के डहरोली हनुमानजी के स्थान पर भी पौषबड़ा प्रसादी का कार्यक्रम किया गया। यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हनुमानज के दर्शन कर भोग लगाया व पंगत में बैठ कर पौषबड़ा प्रसादी पाई।

भगवतगढ़. कस्बे में झौपड़ा रोड पर स्थित झेरा के बालाजी मंदिर में शनिवार को पौषबड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। नरेश राजोरिया ने बताया कि इस अवसर पर शनिवार को बालाजी की विशेष झांकी सजाई गई। दिनभर मंदिर में बालाजी भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। शनिवार को बालाजी के दर्शनार्थियों की भीड़ सुबह से ही जुटना शुरू हुई जो दिनभर जारी रही। इस अवसर पर भक्तों के द्वारा बालाजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर में दिनभर बालाजी महाराज के जयकारे लगते रहे। बालाजी मंदिर समिति के नरेंद्र गोहिल एवं मुकेश भिंडा ने बताया कि दिन में करीब एक बजे बालाजी को पौषबड़ों का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।

बौंली. क्षेत्र में तीन देवस्थानों पर शनिवार को पौषबड़े का भोग लगाया गया। चौथमल कटारिया ने बताया कि गुप्तेश्वर गुफा मंदिर में महाआरती के बाद भगवान् शिव को पौष बड़ें का भोग लगाया गया। इस अवसर पर गुप्तेश्वर सेवा समिति के मदन सिंह, पंकज जोशी, किशोर सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे। भूतेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर महाआरती के बाद पौष बड़ें का भोग लगाया गया। जगतशिरोमणि मंदिर में भी शनिवार को फूल बंगला झांकी सजाई गई व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सेवक मुकेश मंगल ने बताया कि महाप्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

पौषबड़ा आज
सवाईमाधोपुर शहर के भैरव दरवाजे स्थित काला- गौरा भैरव मंदिर पर रविवार को सुबह ग्यारह बजे से पौषबड़े का आयोजन होगा।

Hindi News / Sawai Madhopur / धार्मिक कार्यक्रमों की धूम, नानी बाई का मायरा भरने को उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो