उन्होंने कहा कि जिले को छीनने का जो भी प्रयास कर रहे हैं, वो जनता को कैसे मुंह दिखाएंगे। जनता उनको गांवों में नहीं घुसने देगी। हालांकि उन्होंने आगामी 14 तारीख को होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन में आने में असमर्थता जताई। बताया कि लोकसभा की एक संसदीय समिति के वे सदस्य है और समिति दक्षिण भारत के दौरे पर जा रही है। इस कारण उनको समिति सदस्य होने के नाते जाना होगा। लेकिन 14 तारीख को जो भी निर्णय होगा, उसके साथ वे रहेंगे।
रीको उपक्रमी संगठन ने भी धरने को दिया समर्थन
इस दौरान रीको उपक्रमी संगठन ने भी धरने को समर्थन दिया। साथ ही नगरपरिषद के वार्डों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग एवं आमजन धरना स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान सांसद सहित अन्य ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उपक्रमी संगठन अध्यक्ष हनुमान नारौली, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मंत्री संकेत गुप्ता, मनीष सागवान, जगदीश हेमनानी, हनुमान लोहा, देवकीनंदन गुप्ता, वीरेन्द खंडेलवाल, सतीश धर्मकांटा, वीरेन्द्र अग्रवाल, पीसीसी सचिव बृजलाल मीना पीलोदा, मुकेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।