सवाई माधोपुर

Rajasthan: राजस्थान के नए जिलों पर सियासत! सांसद बोले-नहीं छिनने देंगे जिला, भले ही सड़कों पर उतरना पड़े

Rajasthan New Districts Politics: सांसद हरीश चन्द मीना ने कहा कि जिले के दर्जे को किसी भी हालात में नहीं छिनने देंगे।

सवाई माधोपुरOct 12, 2024 / 02:15 pm

Anil Prajapat

Gangapur City district: गंगापुरसिटी। सांसद हरीश चन्द मीना ने कहा कि गंगापुरसिटी व्यापार व शिक्षा का बड़ा केन्द्र है। यहां से सभी तरफ की कनेक्टिविटी है। जिले के दर्जे को किसी भी हालात में नहीं छिनने देंगे। मीना शुक्रवार को कलक्ट्रेट के समक्ष जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर चल रहे धरने को सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि जिले को बचाने के लिए भले ही सड़कों पर उतरना पड़े। यह कांग्रेस या किसी एक पार्टी की लड़ाई नहीं है। यह आम जनता की लड़ाई है। इसके लिए आम जनता ही आगे आएगी। यहां तेल मिल, चावल मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिले को छीनने का जो भी प्रयास कर रहे हैं, वो जनता को कैसे मुंह दिखाएंगे। जनता उनको गांवों में नहीं घुसने देगी। हालांकि उन्होंने आगामी 14 तारीख को होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन में आने में असमर्थता जताई। बताया कि लोकसभा की एक संसदीय समिति के वे सदस्य है और समिति दक्षिण भारत के दौरे पर जा रही है। इस कारण उनको समिति सदस्य होने के नाते जाना होगा। लेकिन 14 तारीख को जो भी निर्णय होगा, उसके साथ वे रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: राजस्थान में नए जिलों की सीमा बदलने का रास्ता साफ, अब ये जिले हो सकते हैं रद्द

रीको उपक्रमी संगठन ने भी धरने को दिया समर्थन

इस दौरान रीको उपक्रमी संगठन ने भी धरने को समर्थन दिया। साथ ही नगरपरिषद के वार्डों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग एवं आमजन धरना स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान सांसद सहित अन्य ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उपक्रमी संगठन अध्यक्ष हनुमान नारौली, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मंत्री संकेत गुप्ता, मनीष सागवान, जगदीश हेमनानी, हनुमान लोहा, देवकीनंदन गुप्ता, वीरेन्द खंडेलवाल, सतीश धर्मकांटा, वीरेन्द्र अग्रवाल, पीसीसी सचिव बृजलाल मीना पीलोदा, मुकेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान की जनता को मिल गया बड़ा तोहफा

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan: राजस्थान के नए जिलों पर सियासत! सांसद बोले-नहीं छिनने देंगे जिला, भले ही सड़कों पर उतरना पड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.