मीणा ने बताया कि 3 अप्रेल को हरिपुरा निवासी 11 वर्षीय बालक गौरव उर्फ गोलू के घर से लापता होने की उसकी मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस को 8 अप्रेल को हरिपुरा गांव के समीप ही एक कुंड के पास कंकाल व हड्डियां मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बालक की मां से अवैध सम्बंध थे। जिनका बच्चे को पता लग गया था। वहीं महिला ने भी फिर से घर नहीं आने की बात कही थी। इससे गुस्साए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।
शादी के कार्ड बांटने जा रहे हादसे में दो युवकों की मौत, 29 अप्रेल होनी थी मृतक विक्रम की शादी
यूं दिया हत्या को अंजाम
थाना प्रभारी मीना ने बताया कि घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों, निवालिया ढाणी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल सवाई माधोपुर आदि की मदद से संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद संदिग्ध नगेंद्र उर्फ नगी पुत्र रूप चंद मीणा (23) निवासी कोहली प्रेमपुरा थाना बामनवास एवं उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। इस पर संदिग्ध नगेंद्र उर्फ नगी के बार-बार अलग-अलग बातें बनाने पर संदेह होने लगा।
गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करना हुआ आसान, जानें पूरा प्रोसेस
सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि 3 अप्रेल को अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर डालकर अपने मजदूरी स्थल ग्राम रामगढ़ मुराड़ा से कच्चे रास्तों में होते हुए ग्राम हरिपुरा ढाणी पहुंचकर घर के पास खेल रहे बालक गौरव उर्फ गोलू को बहला-फुसलाकर खेतों की तरफ ले गया व खेत में बने कुंडे में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी व शव को छुपा गया। पुलिस अभी आरोपी नगेंद्र से गहनता से पूछताछ कर रही है।