सवाई माधोपुर

ममता को शर्मशार कर माँ ने किया ऐसा काम, नहीं पसीजा कलेजा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

सवाई माधोपुरAug 18, 2018 / 03:58 pm

Jyoti Patel

ममता को शर्मशार कर माँ ने किया ऐसा काम, नहीं पसीजा कलेजा

सवाईमाधोपुर. सरकार की लाख कोशिशो के बावजूद प्रदेश में बेटियों के प्रति दोगले व्यवहार में कोई कमी नही आई है या यूँ भी कह सकते हैं आज भी बेटियो को बराबरी का हक तो दूर उनको माँ का दूध भी नही मिल पा रहा हैं। ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय की सिटी में सामने आया है। जहां एक निर्दयी मां अपनी 20 दिन की जुड़वा नवजात बलिकाओं को रात के अधेरे में खण्डार बस स्टेण्ड पर एक हथठेला पर सुलाकर गायब हो गई। रात करीब 3 बजे जब बालिकाओ के रोने की आवाज आई तो गश्त कर रहे पुलिस जवान राजपाल ने कोतवाली थाने पर बालिकाओ के ठेले पर पडे होने की सुचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर जाकर देखा तो कलेजा फटा का फटा रह गया। पुलिस ने नवजात बलिकाओं को देखकर आस-पास परिजनो की तलाश की लेकिन माँ का कही अता पता नही था। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से नवजात बच्चियों को जिला अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरु कर दी गयी है। सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालो से पिछले माह का रिकार्ड तलब किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि जागरुकता की कमी के चलते मासूमों के माता-पिता को अब कानूनन जुर्म कर चुके हैं। यदि सरकार की ओर से संचालित पालना गृह में मासूमों को छोड देते तो उन पर कोई कार्यवाई नही होती।
बालिकाओं को सुबह साढे चार बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है दोनों बालिकाए जुडवा हैं जिनकी उम्र बीस से पच्चीस दिन की लग रही है। दोनों बालिकाओं को छोड़ने से पहले दूध भी पिलाया गया है और वो पूरी तरह से स्वास्थ्य लग रहीं हैं। फिलहाल उनकी कुछ जांच कराई गई है वो सामान्य इलाज शुरु कर दिया गया है। उनको मदर मिल्क बैंक का दूध पिलाया जा रहा है दोनो मासूम अब जिला अस्पताल में वार्मार पर मॉ के आॅचल के बिना जमाने से अपने अस्तित्व की जंग लड रहीं है।
शिशु और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील शर्मा ने कहा की जुड़वाँ नवजात बालिकाओं की जानकारी मिलने के साथ ही चाइल्ड लाइन टीम की लवली जैन और डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी ने मोके पर पहुंचकर नवजात बच्चो के बारे में जानकारी ली। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी का कहना है कि दोनेा नवाजातो का अभी इलाज चल रहा है और चिकित्सको को बेहतर इलाज हेतु निर्देश दिए गये हैं।

Hindi News / Sawai Madhopur / ममता को शर्मशार कर माँ ने किया ऐसा काम, नहीं पसीजा कलेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.