सवाई माधोपुर

नन्हे रोजेदारों ने भी इबादत कर दिया सब्र का इम्तिहान

नन्हे रोजेदारों ने भी इबादत कर दिया सब्र का इम्तिहान

सवाई माधोपुरJun 05, 2019 / 02:17 pm

rakesh verma

खिरनी कस्बे में पवित्र रमजान महीने के दौरान रोजे के बाद मंगलवार शाम को इफ्तार करते नन्हे रोजेदार।

खिरनी . खुदा की इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती। रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत की है। तेज गर्मी के बावजूद बड़ों के साथ बच्चों ने भी इस बरकत के महीने में सब्र का इम्तिहान दिया। खासकर ऐसे बच्चे बहुते उत्साहित है जो पहली बार रोजा रख रहे हैं। बच्चों का कहना है कि घर में बड़ों को रोजा रखते देख उन्हें भी इच्छा होती थी। जब से उन्होंने रोजा रखना शुरू किया, भूख का बिल्कुल अहसास नहीं हुआ। रमजान में सात वर्षीय आरिन बानो व नौ वर्षीय मुमताज बानो ने पहली बार रोजा रखकर बरकत के महीने में खुदा की इबादत में जुटे रहे।

जरूरतमंदों को बांटा त्योहारी सामान
सवाईमाधोपुर . पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को जरूरतमंद लोगों को ईद के उपलक्ष्य में त्यौहारी सामान का वितरण किया गया। इसमें सौ से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष आबिद खान ने बताया कि संस्था की ओर से हर साल ईद के मौके पर शहर बजरिया, सूरवाल, आदर्श नगर, छाण, जैतपुर आदि जगह किट बांटे जाते है। इसमें दूध, चावल, शक्कर, सिवइयां, ड्राई फ्रूटस आदि सामान थे। जिला महासचिव इरशाद अंसारी ने बताया कि रमजान माह के शुरुआत में भी जरूरतमंद लोगों का सर्वे करके एक माह का राशन एकत्रित करते हैं। ईद से एक दिन पहले जरूरतमंदों को वितरण किया जाता है।

Hindi News / Sawai Madhopur / नन्हे रोजेदारों ने भी इबादत कर दिया सब्र का इम्तिहान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.