उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार की ओर से बजट की भी कोई कमी नहीं रखी जा रही है। लेकिन उसके बाद भी सवाई माधोपुर जिले में समय पर कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है। इससे जिले में खासकर युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ठेकेदार पर सख्ती बरतने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान स्टॉल पर तैनात कार्मिकों को प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब ठेकेदार की ओर से समय पर कार्य नहीं किया जा रहा है तो आपकी ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कार्मिकों और अधिकारियों को ठेकेदार को लताड़ लगाने और समय पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर उसके खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए।हम्मीर ब्रिज की ली जानकारी
प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण में चल रही देरी का भी सवाल उठा। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम्मीर ब्रिज को चौड़ा करना और जिले की जनता को राहत पहुंचराना सरकार की प्राथमिकता में शुमार है और इस दिशा में काम भी किया जा रहा है। हालांकि पूर्व में कुछ दिनों के लिए काम रुक गया था, लेकिन अब एक बार फिर से काम शुरू कर दिया गया है। हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण का कार्य पूर्ण होने तक शहर की जनता को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने के लिए अण्डरपास के निर्माण को लेकर भी मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया।जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरूवार को इंदिरा मैदान में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’’ थीम पर विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने प्रदर्शनी का शुभारंभ कर पंच गौरव, फल-फूल प्रदर्शनी आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग की ओर से सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन, पंचायत राज द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत से संबंधी मॉडल, चिकित्सा विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मॉडल, शिक्षा विभाग की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॉडल, आईसीडीएस की आंगनबाड़ी मॉडल सहित विभिन्न स्टॉल्स पर विकास को प्रदर्शित करते मॉडल्स एवं छायाचित्रों के माध्यम से जिले में हुए विकास का अवलोकन कर एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें