सवाई माधोपुर

बेखौफ बजरी माफिया! सवाईमाधोपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

Mining Mafia Attacks Cops: मलारना डूंगर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिस जाब्ते पर मंगलवार आधी रात भीड़ ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिस सकते में आ गई।

सवाई माधोपुरOct 24, 2024 / 02:04 pm

Anil Prajapat

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। मलारना डूंगर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिस जाब्ते पर मंगलवार आधी रात भीड़ ने हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी भूरीसिंह चोटिल हो गया व वाहनों के कांच फूट गए। अचानक हुए इस हमले से पुलिस सकते में आ गई और हवाई फायरिंग कर खुद को बचाया।
पुलिस के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार शाम थानाधिकारी राधारमन गुप्ता अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मलारना चौड़ पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। यहां से रात लगभग साढ़े 9 बजे भाड़ौती पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पहले पुलिस उपाधीक्षक पिंटू कुमार यातायात प्रभारी, क्यूआरटी टीम प्रभारी प्रेमचंद, डीएसटी टीम प्रभारी पंजाब सिंह मय जाप्ता मिले। भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की।
संदिग्ध लोग और अवैध बजरी वाहनों की जांच की गई व रात 11 बजे जाब्ते के साथ कुण्डली में पहुंचे। यहां कुण्डली नदी के पास 20 -25 लोगों ने पुलिस वाहनों को घेर लिया और अचानक जान से मारने की नीयत से पथराव चालू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने पिस्टल व राइफल से 3 हवाई फायर किए तब पुलिस ने खुद को बचाया। पुलिस ने मानसिंह व फिरोज को मौके से डिटेन किया है और 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

रात में ही एसपी पहुंचीं भाड़ौती

पुलिस पर हमले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता व अन्य पुलिस अधिकारी भी आधी रात को भाड़ौती पुलिस चौकी पहुंचे। जहां घटना की जानकारी लेकर अवैध बजरी कारोबार से जुड़े लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। पुलिस ने मानसिंह, फिरोज खान, विश्राम, महेन्द्र, गोलु, लोकेश, राजेश, रामराज, अशोक, खेलराज गुड्डू पुत्र फौजी मीना व 10-12 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 7 सीटों पर कांग्रेस व भाजपा की तस्वीर साफ, जानें चुनावी रण में किसके सामने कौन?

 
यह भी पढ़ें

राजस्थान की सात सीटों पर कांग्रेस ने किसे और क्यों दिया टिकट? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / बेखौफ बजरी माफिया! सवाईमाधोपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.