मलारना डूंगर. कहते है ‘बेटी भी बेटों से कम नही, इस वाक्य को गुरुवार को शेषा गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में कोटा से कुश्ती दंगल में आई नैना पहलवान ने साबित कर दिया। जब महिला पहलवान नैना ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान खुर्शीद को चारों खाने चित कर दिया। जैसे ही नैना ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी दी। पूरा दंगल तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ गूंज उठा। लोगों ने पहलवान बेटी की जमकर तारीफ की। वहीं नकद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की। मलारना डूंगर तहसील क्षेत्र के शेषा गांव में आयोजित कुश्ती अखाड़े में पुरुष पहलवान से मुकाबले का यह पहला मामला है। क्षेत्र में आयोजित दंगल में बेटी पहलवान की दिलेरी की खासी चर्चा रही। लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों में जोश भर दिया और पहलवान भी जोश से लबरेज एक-दूसरे को पटखनी देने में कामयाब हो रहे थे। लेकिन जिसमें ज्यादा दम था उसी पहलवान ने बाजी मारी। आयोजन से जुड़े आसिफ जरदारी ने बताया कि शेषा में गुरुवार को सीएसके कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन मुस्लिम गद्दी समाज सोसायटी के जिला अध्यक्ष लुकमान अहमद ने फीता काट कर किया। दंगल रेफरी सलाम पहलवान ने बताया कि दंगल का फाइनल मुकाबला कोटा के मांगीलाल व भरतपुर के भम्पू पहलवान के बीच रहा। इसमें भम्पू को पटखनी देकर मांगी लाल पहलवान ने सीएसके कुश्ती दंगल का खिताब अपने नाम किया और मैच रैफरी ने विजयी पहलवान का हाथ ऊंचा कर पहलवान को विजयी घोषित किया। इस दौरान शेषा सरपंच रामस्वरूप मीणा सहित कई अतिथि मौजूद रहे। दंगल में स्थानीय जिले सहित कोटा, बूंदी, भरतपुर, एमपी, यूपी के दर्जनों पहलवानों ने दम खम दिखाया और दर्शकों ने पूरे रोमांच के साथ पहलवानों की कुश्ती का आनंद लिया। पहलवानों ने भी कुश्ती के दांवपेच लगाकर दर्शकों को खूब रोमांचित किया। इस दौरान दर्शकों की तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था।
Hindi News / Sawai Madhopur / कोटा की बेटी ने पहलवानी में दिखाया दमखम, पहलवानों के किए चारों खाने चित