मुलाकात के दौरान चली हंसी-ठिठोली
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में आपस में हंसी ठिठोली भी खूब हुई। विधायक किरोड़ी ने कहा कि सांसद मीना उनसे बड़े हैं तो हरीश मीना ने कहा कि नहीं डॉ. किरोड़ी उनसे बड़े हैं।क्या इस्तीफा देकर बुरे फंस गए किरोड़ी लाल मीना? सवाई माधोपुर में कह दी ये बड़ी बात
विधायक की हैसियत से आया हूं- किरोड़ी
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को दौसा में हुई। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा के उपचुनाव में जीत का मंत्र दिया। बैठक में डॉ. किरोड़ीलाल मीना पहले सत्र की समाप्ति के बाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश नेताओं से बंद कमरे में बातचीत की इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपनी बात पर कायम रहते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आज भी अडिग हूं। यहां सिर्फ विधायक की हैसियत से आया हूं।