सवाई माधोपुर

Karwa Chauth 2018: राजस्थान में यहां 1100 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान हैं ‘चौथ माता‘, दर्शन से हर भक्त की मुराद होती है पूरी

www.patrika.com/rajasthan-news/

सवाई माधोपुरOct 26, 2018 / 05:29 pm

dinesh

जयपुर/सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक छोटा सा कस्बा है। यहां सबसे प्राचीन और सुप्रसिद्ध चौथ माता जी (Chauth Mata Ji) का मंदिर स्थित है। माता जी का भव्य मंदिर शहर के शक्तिगिरी पर्वत पर बना हुआ है। चौथ माता हिन्दू धर्म की प्रमुख देवी मानी जाती है जो स्वयं माता पार्वती का ही एक रूप है। वैसे तो रोजाना ही माता के मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है पर यहां चतुर्थी पर विशेष मेला लगता है। यहां कोई संतान प्राप्ति तो कोई सुख-समृद्धि की कामना लेकर माता के दर्शन को आता है। माता सभी की इच्छा पूरी करती हैं।
 

 

Karwa Chauth 2018

साल में चार चौथ बड़ी आती है, जिसमें एक ही दिन में डेढ़ से दो लाख माता के भक्त दर्शनों के लिए आते हैं। इस मंदिर की स्थापना 1451 में यहां के शासक भीम सिंह ने की थी। 1463 में मंदिर मार्ग पर बिजल की छतरी और तालाब का निर्माण कराया गया। नवरात्र के दौरान यहां होने वाले धार्मिक आयोजनों का विशेष महत्व है। करीब 1100 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान चौथ माता जन-जन की आस्था का केन्द्र है। मंदिर तक पहुंचने के लिए 700 सीढिय़ां चढऩी पड़ती हैं। देवी की मूर्ति के अलावा, मंदिर परिसर में भगवान गणेश और भैरव की मूर्तियां भी स्थित हैं। सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना माता का मंदिर परंपरागत राजपूताना शैली को दर्शाता है।
 

Chauth Mata
 

चौथ का बरवाड़ा शहर में हर चतुर्थी को स्त्रियाँ माता जी के मंदिर में मां के दर्शन करने के बाद व्रत खोलती है एवं सदा सुहागन रहने की आशीष प्राप्त करती हैं। करवा चौथ एवं माही चौथ पर माता जी के दरबार में लाखों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंचते हैं जिससे छोटा सा चौथ का बरवाड़ा शहर माता जी के जयकारों से गुंजायमान रहता है। हाड़ौती के लोग हर शुभ कार्य से पहले चौथ माता को निमंत्रण देते हैं। प्रगाढ़ आस्था के कारण बूंदी राजघराने के समय से ही इसे कुल देवी के रूप में पूजा जाता है। माता के नाम पर कोटा में चौथ माता बाजार भी है।

Hindi News / Sawai Madhopur / Karwa Chauth 2018: राजस्थान में यहां 1100 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान हैं ‘चौथ माता‘, दर्शन से हर भक्त की मुराद होती है पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.