सवाई माधोपुर

बस पलटी, पांच घायल

ग्रामीण सेवा की बस संतुलन बिगडऩे से पलट गई। इससे पांच जनों के चोटें आई।

सवाई माधोपुरOct 19, 2016 / 05:04 pm

Abhishek ojha

bus accident

चौथकाबरवाड़ा. यहां डिडायच-चौथकाबरवाड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह सवाईमाधोपुर जा रही ग्रामीण सेवा की बस संतुलन बिगडऩे से पलट गई। इससे पांच जनों के चोटें आई। हादसे के समय बस को परिचालक चला रहा था। वह मोबाइल पर बात कर रहा था। उस समय इसमें यात्रियों की संख्या कम थी, अन्यथा हादस बडा़ हो सकता था। 
घायलों को एम्बुलेंस 108 से यहां सीएचसी लाया गया। एम्बुलेंस कर्मी अफसार व अनीस रंगरेज ने बताया कि घायलों में नरेंद्र सिंह (31) निवासी देवली, रंग लाल (35), भरत शर्मा (23) निवासी डिडायच, लाम्बा हरिसिंह के रामगोपाल पालीवाल (75) और उसकी पत्नी शामिल है। सभी घायलों का यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद छ़ुट्टी दे दी। ग्रामीणों के अनुसार सुबह के समय विगत तीन चार दिन से परिचालक ही बस को संचालित कर रहा था। घायल यात्रियों ने बताया कि डिडायच मार्ग पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीण सेवा की बस चौथ का बरवाड़ा होते हुए सवाईमाधोपुर जा रही थी। 
बस में करीब दस-बारह सवारियां थीं। चालक कहीं गया था। परिचालक चला रहा था। यात्री विष्णु सेन ने बताया कि परिचालक मोबाइल पर बात करने में मशगूल था। गड्ढे से बचाकर निकालने के फेर में उसका संतुलन बिगडऩे से बस पलटी।

Hindi News / Sawai Madhopur / बस पलटी, पांच घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.