सवाई माधोपुर

Jaipur-Mumbai train firing: ASI टीकाराम के गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों को नहीं दी मौत की सूचना

जयपुर-मुंबई ट्रेन में सोमवार सुबह हुई फायरिंग में मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के गांव श्यामपुरा में हादसे की सूचना के बाद से ही सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों को सुबह सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों से जानकारी मिली।

सवाई माधोपुरJul 31, 2023 / 07:15 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर-मुंबई ट्रेन में सोमवार सुबह हुई फायरिंग में मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के गांव श्यामपुरा में हादसे की सूचना के बाद से ही सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों को सुबह सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों से जानकारी मिली।

सवाईमाधोपुर। जयपुर-मुंबई ट्रेन में सोमवार सुबह हुई फायरिंग में मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के गांव श्यामपुरा में हादसे की सूचना के बाद से ही सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों को सुबह सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों से जानकारी मिली। मृतक के घर वर्तमान में उसके चाचा, पत्नी व पुत्र वधु व पोते-पोती हैं। गांव में बेहद गमगीन माहौल हो गया है। समूचे गांव वाले इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध है।

ग्रामीणों ने बताया कि टीकाराम करीब एक महीने पूर्व गांव से ड्यूटी पर गया था। वह जयपुर से मुम्बई जा रही ट्रेन में एस्कॉर्ट प्रभारी था। इस दौरान कांस्टेबल चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार सुबह करीब सवा पांच बजे किसी बात को लेकर एएसआई मीणा व कांस्टेबल में झगड़ा हो गया था। कहासुनी के बाद गुस्साए कांस्टेबल ने सर्विसगन से फायरिंग कर दी। इस दौरान टीकाराम सहित तीन अन्य की मौत हो गई। बाद में जीआरपी जवानों ने आरोपी का पकड़ लिया। मौके से हथियार बरामद किया।

घर जाने से पहले ही रोक दिया मीडिया को
गांव पहुंचे मीडियाकर्मियों को मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने घर से दूर ही रोक दिया। बताया कि जब तक शव नहीं आएगा। मृतक की पत्नी -पुत्र वधु व अन्य लोगों को भनक नहीं लगनी चाहिए। उन्हें पता चलने पर उनका अभी से रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ग्रामीण घर से दो सौ मीटर दूर ही एकत्र हो गए। वहां से आगे किसी को नहीं जाने दिया, ताकि परिजनों को गांव का माहौल सामान्य लगे। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर में विज्ञान नगर कॉलोनी के उनके घर पर ताला लगा हुआ है। वहां भी सन्नाटा पसरा है। कॉलोनी के लोग दूर खड़े दिखाई दिए। कहा कि मृतक का शव आने में अभी समय लग सकता है। इसके चलते ग्रामीणों ने घर के आस-पास घेरा बना रखा है। जिससे घटना को लेकर कोई भी परिजनों के पास सीधा नहीं जा सके।

यह भी पढ़ें

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलीबारी में नया अपडेट, मारे गए लोगों के परिजनों को रेलवे देगी अनुग्रह राशि, तीन मृतक का है राजस्थान से कनेक्शन

बेटा गोवा से हुआ रवाना
परिजनों ने बताया कि एएसआई के इकलौता बेटा है, जो किसी काम से गोवा गया हुआ है। उसे सुबह मुम्बई आरपीएफ थाने से पिता के साथ हादसा होन की सूचना दी गई। परिजनों ने भी उसे वापस आने की सूचना दी है। इस पर बेटा गोवा से फ्लाइट से दिल्ली होते हुए रात तक गांव पहुंचेगा।

राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन ने नहीं दी सूचना
मृतक के परिजन रमेश मीणा व रामकेश मीणा ने बताया कि राज्य सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। न हीं मृतक का शव मुम्बई से सवाईमाधोपुर कब तक आएगा, इसकी जानकारी है। ऐसे में वे शव आने का इंतजार कर रहे है।

मृतक के एक बेटा-बेटी
मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। 25 वर्षीय बेटी पूजा मीणा का विवाह हो चुका है। वहीं बेटा 35 वर्षीय राजेन्द्र मीणा भी शादीशुदा है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और फिलहाल गोवा गया है। मां गोली देवी को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई है ।

Hindi News / Sawai Madhopur / Jaipur-Mumbai train firing: ASI टीकाराम के गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों को नहीं दी मौत की सूचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.