सवाई माधोपुर

इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं:लोकेन्द्र सिंह कालवी

इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं:लोकेन्द्र सिंह कालवी

सवाई माधोपुरJan 17, 2018 / 05:02 pm

Shubham Mittal

बाटोदा में मंगलवार को लोगों को सम्बोधित करते करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी।

बाटोदा. पद्मावत फिल्म के विरोध के लिए मंगलवार को करणी सेना के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी के यहां आने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर कालवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे हमारे इतिहास, संस्कृति व मर्यादा के साथ छेड़छाड़ हो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस पर स्थानीय सहित मोरपा, नाननवास, जीवद, बरनाला, भावड़ आदि स्थानों से आए राजपूज समाज व अन्य समाज के लोगों ने इस काम में सहयोग देने व संघर्ष के लिए तत्पर रहने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, शंकर सिंह नरुका, सुमेर सिंह नाननवास, भगवान सिंह नरुका मोरपा, रणवीर सिंह राजावत, धर्मेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, गजेन्द्र सिंह सहित अन्य समाज के कई लोग मौजूद थे।
किसान महासभा आयोजित…
मित्रपुरा. ग्राम पंचायत मोरन में मंगलवार को किसानों की महासभा का आयोजन हुआ। महासभा में किसानो की 21 मांगों को लेकर चर्चा की गई। इसमें डूंगर पिछवाड़े के सभी गांवों से किसान पहुंचे तथा 23 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली महाअदालत के लिए रणनीति बनाई। साथ ही अधिक से अधिक से संख्या में किसानों को पहुंचने का आह्वान किया।
किसान संघ के जिला अध्यक्ष रामोतार मीना ने पहाड़ पीछे के 28 गांवों के किसान संघ के पदाधिकारियों को किसानों की मांगों के लिए क्षेत्र से 23 जनवरी को अधिक से अधिक किसानों को लेकर सवाईमाधोपुर कलक्ट्रेट पर पहुंचने को कहा। किसान सभा में ब्लॉक अध्यक्ष कांजी मीना, भरत लाल मीणा, हरिराम गुर्जर, बजरंग लाल कुटका, दुर्गासिंह, दयाशंकर गुर्जर, सियाराम मीना, रामनाथ सहित कई किसानों ने अपने विचार रखे।

बहरावण्डा खुर्द. कस्बे के वाल्मीकि बस्ती एवं महावर बस्ती के लोगों ने मंगलवार को चौराहे पर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से फैल रहे कीचड़ व गंदगी के प्रति अपनी नाराजगी जताई और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कस्बे के रामजीलाल जाट ने बताया कि वाल्मीकि व महावर मोहल्ले में चौराहे पर पीएचईडी की पाइप लाइन गत 15 दिनों से क्षतिग्रस्त है। जिससे होकर काफी तादात में पानी निकल कर चौराहे पर जमा हो जाता है।
ऐसी स्थिति में रास्ते पर कीचड़ व गंदगी फैल रही है। समस्या को लेकर कई बार पीएचईडी के कार्मिकों को अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने पीएचईडी के अधिकारियों व कार्मिकों से शीघ्र क्षतिग्रस्त पाइप लाइन दुरुस्त करवाने की मांग की।

Hindi News / Sawai Madhopur / इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं:लोकेन्द्र सिंह कालवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.