मलारना डूंगर क्षेत्र के मलारना चौड़ के सभी पांच तालाबों में पानी की आवक हुई। यहां एक ही रात में सूखी पड़ी मोरेल व निगोह नदी भी उफान पर बहने लगी। मानोली के सर ( तालाब ) भरने से बारिश का पानी अब भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे से टकरा रहा है।
यह भी पढ़ें
जयपुर में दिल्ली जैसा दर्दनाक हादसा, बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 लोगों की मौत
मानोली बैरवा टापरों के कई घरों में पानी भरने की स्थिति बनी है। वहीं अधिक बारिश से खंडार क्षेत्र में हलवाड़ा खाड़ नाला और गिलाई सागर बांध में भी उफान आ गया और सड़क पर बनी रपट पर बहने लगा। इस दौरान दोनों तरफ के वाहन ठहर गए। यहां बाइक पर बैठकर सडक़ पार निकलने की कोशिश कर रहे तीन युवक बह गए। आसपास के युवकों ने चीख-पुकार सुनकर इन्हें बहने से बचाया और पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।