सवाई माधोपुर

भारी बारिश से उफने नदी-नाले, मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम बरसात

Rain in Sawai Madhopur : सवाईमाधोपुर जिले में विगत 24 घंटे में जमकर बरसात हुई। बुधवार रात 11 बजे से शुरू बारिश का दौर गुरुवार तक जारी रहा। इस दौरान मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम, खण्डार तहसील में 220 एमएम व भाड़ौती में 198 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

सवाई माधोपुरAug 01, 2024 / 08:36 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट के अनुसार पूरे जिले में विगत 24 घंटे में जमकर बरसात हुई। बुधवार रात 11 बजे से शुरू बारिश का दौर गुरुवार तक जारी रहा। इस दौरान मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम, खण्डार तहसील में 220 एमएम व भाड़ौती में 198 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से एक ही रात में रीते पड़े खेत दरिया बन गए। एनिकट, तालाब लबालब भर गए।
मलारना डूंगर क्षेत्र के मलारना चौड़ के सभी पांच तालाबों में पानी की आवक हुई। यहां एक ही रात में सूखी पड़ी मोरेल व निगोह नदी भी उफान पर बहने लगी। मानोली के सर ( तालाब ) भरने से बारिश का पानी अब भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे से टकरा रहा है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में दिल्ली जैसा दर्दनाक हादसा, बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 लोगों की मौत

मानोली बैरवा टापरों के कई घरों में पानी भरने की स्थिति बनी है। वहीं अधिक बारिश से खंडार क्षेत्र में हलवाड़ा खाड़ नाला और गिलाई सागर बांध में भी उफान आ गया और सड़क पर बनी रपट पर बहने लगा।
इस दौरान दोनों तरफ के वाहन ठहर गए। यहां बाइक पर बैठकर सडक़ पार निकलने की कोशिश कर रहे तीन युवक बह गए। आसपास के युवकों ने चीख-पुकार सुनकर इन्हें बहने से बचाया और पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भारी बारिश से लबालब हुआ ये बांध, खोलने पड़े 3 गेट; देखें VIDEO

Hindi News / Sawai Madhopur / भारी बारिश से उफने नदी-नाले, मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम बरसात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.