सीजीएसटी अलवर के आयुक्त सुमित कुमार यादव ने बताया कि कर अपवंचना शाखा, अलवर के अधिकारियों की ओर से विशेष सूचना की छानबीन की। इस दौरान रणथम्भौर स्थित कुछ होटल्स के मेक माय ट्रिप, अगोडा, गोइबिबो आदि होटल बुकिंग पोर्टल पर उपलब्ध कमरों की दरों की तुलना में कम दर दर्शा कर जीएसटी की चोरी कर रहे है।
बताया कि 7500 रुपए से अधिक के कमरों पर अधिसूचना संख्या 11/2017, 28 जून 2017 के अनुसार 18 प्रतिशत जीएसटी की जगह 5 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान किया जा रहा है। यह भी सामने आया कि कुछ होटल-रेस्टोरेन्ट सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी की जगह 5 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान कर रहे है। प्रारम्भिक जांच के दौरान लगभग 3.35 करोड़ रुपए की कर अपवंचना पाई गई है। इसमें से 20 लाख रुपए जमा भी कराए हैं। प्रकरण में जांच जारी है।