प्रदेश की कुछ स्कूूलों में निजी स्कूूलों की तरह यूनिफार्म सहित टाई व बेल्ट लगाने की भी कवायद शुरू की गई है, लेकिन लोगो के बिना स्कूल की पहचान नहीं हो पाती थी। उत्कृष्ट विद्यालयों की पहचान की समस्या को देखते हुए मुख्यालय ने ये लोगो जारी किया है। इसके बाद अब उत्कृष्ट विद्यालयों सहित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से जिन स्कूलों को एबीएल कक्ष (गतिविधि आधारित अधिगम) के लिए बजट जारी हुआ है उसी बजट से स्कूल के मुख्य द्वार पर लोगो बनवाए जाएंगे।
भामाशाह से भी लेंगे मदद
जिले में कुल 724 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें से 188 उत्कृष्ट स्कूल हैं। इनके लिए समय-समय पर भामाशाहों की भी मदद ली जाती है। इसके तहत विद्यार्थियों को पाठ्य सामाग्री का वितरण, यूनिफॉर्म, टाई व बेल्ट दी जाती है। इन पर लगाने के लिए किसी प्रकार का लोगो नहीं होने से भामाशाहों के साथ ही स्कूल प्रशासन को परेशानी होती थी, लेकिन लोगो जारी होने से भामाशाहों को भी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण करने में परेशानी नहीं होगी।
ब्लॉक उत्कृष्ट स्कूल
बौंली 38
बामनवास 34
खण्डार 31
गंगापुरसिटी 38
सवाईमाधोपुर 25 इनका कहना है
मुख्यालय की ओर से जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों के लोगो जारी किया गया है। जिससे इन स्कूलों को भी निजी विद्यालयों की तर्ज पर अलग पहचान मिल सके। लोगो की डिजायन सभी बीईईओ को भिजवा दी है।
मनमोहन दाधीच, एडीपीसी, एसएसए सवाईमाधोपुर
विद्यालय का लोगो
बौंली 38
बामनवास 34
खण्डार 31
गंगापुरसिटी 38
सवाईमाधोपुर 25 इनका कहना है
मुख्यालय की ओर से जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों के लोगो जारी किया गया है। जिससे इन स्कूलों को भी निजी विद्यालयों की तर्ज पर अलग पहचान मिल सके। लोगो की डिजायन सभी बीईईओ को भिजवा दी है।
मनमोहन दाधीच, एडीपीसी, एसएसए सवाईमाधोपुर
विद्यालय का लोगो