इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जाएगा। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा अमरसिंह ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि के लिए 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
27 अगस्त को आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने जारी किए आदेश
इतनी रहेगी पुरस्कार राशि
राजस्थान के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) का चयन होगा। पुरस्कार के लिए प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि 10 हजार रुपए, जिला स्तर पर राशि 25 हजार रुपए एवं राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत चयनित कृषक पुन: आवेदन के पात्र नहीं होंगे। आवेदन सहायक कृषि अधिकारी से लिए सकते हैं। योजना में पुरस्कृत किए जाने के लिए कृषक के निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव 31 अगस्त तक आमंत्रित किए जाएंगे।