गौरतलब है कि बुधवार शाम करीब 4.40 से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी रखा। ऐसे में गलवा नदी तथा चौथ माता सरोवर सहित अन्य जल स्रोतों में पानी की आवक बढ़ गई है। जिसके कारण नदी उफान पर आ गई और कई गांवों टूट गया। वहीं चौथकाबरवाड़ा के रेलवे स्टेशन मोहल्ला, सब्जी मंडी की दुकानों, ऐचेर गांव, हस्तगंज सहित अन्य निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें
Heavy Rain Alert: अगले 3 घंटे में होगी इन 14 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दे दिया Double Alert
तहसील से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 60 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही गुरुवार शाम 4 तक 96 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर एक सप्ताह बाद मानसून मेहरबान होने पर किसानों के चेहरे भी खिल उठे। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से फसलों को फायदा मिलेगा। वहीं बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी। यह भी पढ़ें