यूं दिया वारदात का अंजाम ( Sawai Madhopur crime news ) पीडि़त भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी चंदालाल मीणा निवासी हाऊसिंग बोर्ड है। वे शाम साढ़े पांच बजे एलआईसी ऑफिस से अपने एजेंट बाबूलाल एवं कार्मिक दिनेश मीणा के साथ कार में सवार होकर बजरिया स्थित गणेश मंदिर स्थित दौसा बस स्टैण्ड पर पहुंचे। यहां एलआईसी प्रीमियम पाइंट ऑफिस खोलने के लिए कार को वहां खड़ी कर कमरा देखने चले गए। वापस लौटकर कार का दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति जो पहले से बैग पर नजर बनाए रखा था। उसने 10-10 के नोट कार के पास बिखेर दिए और पीडि़त चंदालाल मीना को उनके पैसे गिरने के बारे में बताया। इस पर जैसे ही वे नोट देखने पहुंचे तो आगे दस-दस के करीब 15 से 20 नोट और दिखाई दिए। इसके बाद उनको थोड़ा शक हुआ तो वे तुरंत कार के पास पहुंचे और देखा तो कार से उनका सूटकेस व बैग गायब मिला।
खराब हालत में सीसीटीवी कैमरे बजरिया में भीड़भाड़ वाले स्थान पर झांसा देकर चार लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने आसपास ठेले लगाने वाले व अन्य लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा बजरिया में गणेश मंदिर के सामने भी सीसीटीवी कैमरे खराब हालत में लटके मिले। यहां पोल में दो कैमरे लगे थे लेकिन दोनों खराब थे।
व्यापारियों में मचा हड़कंप जिला मुख्यालय पर चार लाख रुपए उड़ा लेने के बाद बाजार में व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग एक-दूसरे से घटना के बारे में जानकारी लेते दिखाई दिए।
….इनका कहना है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली। झांसा देकर चार लाख रुपए उड़ा ले जाने वाले चोरों की तलाश की जा रही है। दिनेश मीणा, शहर पुलिस उपाधीक्षक, सवाईमाधोपुर