खण्डार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जिले के दौरे पर रहें। इस दौरान खंडार पंचायत समिति प्रधान नरेन्द्र सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का रणथम्भौर सर्किल पर स्वागत किया। इसके बाद खण्डार क्षेत्र मे पर्यटन को बढ़ावा देने और खण्डार को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रधान ने ज्ञापन में बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से 40किमी दूर पर कई धार्मिक स्थलएजिनको पर्यटन का दर्जा मिल जाए तो यहां के लोगो को रोजगार के लिए भटकना नही पडेगा।
पर्यटन जोन खुलवाने की मांग
ज्ञापन में उन्होंंने खण्डार मे वनविभाग का जोन खुलवाने की मांग करते हुए बताया कि रणथम्भौर बाघ परियोजना की खण्डार रेंज में वर्तमान मे 12 से अधिक बाघ बाघिन विचरण करते है। ऐसे में यदि इस रेंज में भी पर्यटन जोन शुरू किया जाए तो पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार भी बढेगें।
खण्डार किले को करें पुरातत्व विभाग के करें अधीन
पंचायत समिति प्रधान ने बताया कि खण्डार का किला देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो चुका है। किले में सभी धर्मो का समावेष है । किले मे हिन्दू मुस्लिम जैन धर्म के धार्मिक स्थल आज भी बने हुए है। खण्डार का किला वन विभाग के अंतर्गत आता है। जिससे वहां पर नवीन कार्य करवाने मे परेशानी आती है। खण्डार किले को यदि पुरातत्व विभाग मे शामिल कर दिया जाए तो किले का विकास भी होगा। खण्डार मे पर्यटन भी बढेगा।
मनसरोवर बांध गिलाई सागर बांध मे नौकायान की मांग
प्रधान ने उपखण्ड क्षेत्र मे ओन वाले मानसरोवर बांध और गिलाई सागर बांध के बारे मे बताया जिसमें मानसरोवर बांध और गिलाई सागर बांध में नौकायान की सवारी कर पर्यटन को बढावा देने के बारे मे बताया। प्रधान ने बताया कि दोनो बांधो से किसानो को सिचांई के लिए पानी छोडा जाता है ।इसके बाद भी दोनो बांधो मे पानी साल भर रहता है। बांधो मे र्वोिटंग शुरू करने पर क्षेत्र को लोगो को रोजगार मिलेगें। करीब 10 मिनिट की षिष्टाचार भेंट मे प्रधान ने पंचायत समिति क्षेत्र की समस्याओ से अवगत करवाया। प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर किले को जल्द से जल्द पुरातत्व मे शामिल करने की मांग की।
इनका कहना है…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर खण्डार क्षेत्र मे पर्यटन की अपार संभावना के बारे मे बात की और ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया है।
– नरेन्द्र सिंह चौघरी प्रधानपंचायत समिति, खण्डार।