इस दौरान नदी किनारे लोकेश पीरबाबा के सामने निवाड़ी तन में पहुंच गया। जहां नदी उतरने के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूब गया। काफी देर तक भी लोकेश पानी से बाहर नही निकला तो साथियों ने अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। मलारना स्टेशन पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश किय्या, लेकिन कोई सुराग नही मिला। शुक्रवार शाम अंधेरा होने पर स्थानीय गोताखोरो को तलाशी अभियान रोकना पड़ा। शनिवार सुबह 7 बजे बजे मोके पर पहुंचे उपजिला कलक्टर मनोज वर्मा, तहसीलदार कृष्णमुरारी मीणा, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह एसडीआरएफ की टीम के साथ बनास नदी पहुंचे। जहां प्रशाशन ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरो की दो अलग अलग टीम गठित कर रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों की एक टीम घटना स्थल से पानी के बहाव के साथ ट्यूब के सहारे आगे बढ़े। करीब डेढ़ किलोमीटर आगे चल कर पानी के किनारे पर शव मिला।
News: बनास नदी में नहाने गए युवक की तलाश में जुटा प्रशासन
News: बनास नदी में नहाने गए युवक की तलाश में जुटा प्रशासन
यह शामिल रहे स्थानीय गोताखोरों में
अफजल पीलवा के नेतृत्व में छोटा खान, असलम खान, छुट्टन खान, जियाउद्दीन खान, मतलूब खान, हसमुद्दीन, अमजद खान ने अपनी टीम के साथ पानी मे डूबे युवक को तलाश किय्या। भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा, ग्राम पंचायत चकबिलोली वार्ड पंच पूरणमल घाट का भी रेस्क्यू में विशेष योगदान रहा।
अफजल पीलवा के नेतृत्व में छोटा खान, असलम खान, छुट्टन खान, जियाउद्दीन खान, मतलूब खान, हसमुद्दीन, अमजद खान ने अपनी टीम के साथ पानी मे डूबे युवक को तलाश किय्या। भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा, ग्राम पंचायत चकबिलोली वार्ड पंच पूरणमल घाट का भी रेस्क्यू में विशेष योगदान रहा।