सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur News: बुजुर्ग ने मगरमच्छ से लड़ी जंग, आंख पर किया हमला, मौत के मुंह से निकला

Crocodile Attack: बुजुर्ग नदी किनारे पर ही पांच मिनट तक मगरमच्छ से लड़ता रहा। बाद में मगरमच्छ उसे गहरे पानी में ले गया, लेकिन चरावाहे ने हिम्मत नहीं हारी।

सवाई माधोपुरOct 08, 2024 / 07:52 am

Rakesh Mishra

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर के खंडार थाना इलाके के बड़ौद गांव के समीप बनास नदी में बोतल में पानी भरने गए बुजुर्ग चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। बुजुर्ग ने ह्मित नहीं हारी और जीवन की जंग लड़कर मौत के मुंह से बाहर आ गया। हालांकि उसके हाथ और पैर जख्मी हो गए।

लहुलुहान हालत में गांव पहुंचा

मगरमच्छ की पकड़ जैसे ही ढीली हुई, वह छूटकर पैदल ही लहुलुहान हालत में गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसके जज्बे को सराहा। पुलिस के अनुसार घायल मुरारीलाल मीणा (55) बड़ौद का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार मुरारीलाल सुबह घर से बकरी चराने गया था। दोपहर एक बजे उसकी बकरी नदी में पानी पीने गई थी। इस दौरान वह भी बोतल में पानी भरने नदी किनारे गया। तभी मगरमच्छ ने उसके हाथ को मुंह में दबा लिया और पानी में खींच ले गया।
इस पर वह नदी किनारे पर ही पांच मिनट तक मगरमच्छ से लड़ता रहा। बाद में मगरमच्छ उसे गहरे पानी में ले गया। चरावाहे ने हिम्मत नहीं हारी। उसने मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसकी आंख पर वार किया। इससे मगरमच्छ की पकड़ ढीली हो गई, तो वह चंगुल से भाग छूटा। परिजन ने बताया कि मगरमच्छ के हमले में मुरारीलाल के पैर व हाथ जख्मी हो गए। ऐसे में वह लहूलुहान हालत में नदी से तीन किलोमीटर बड़ौद गांव में पहुंचा। बाद में परिजन ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak: तस्कर भागीरथ बिश्नोई के बेटा-बेटी ने पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / Sawai Madhopur News: बुजुर्ग ने मगरमच्छ से लड़ी जंग, आंख पर किया हमला, मौत के मुंह से निकला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.